September 26, 2019 | aspundir | Leave a comment अकबरी फालनामा इस फालनामे के जरिये आप अपनी मनोकामनाओं के परिणाम के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । पूर्ण श्रद्धा के साथ अपनी फाल निकालें और उसका परिणाम जान लें । परिणामः- अ – मनोकामना पूर्ण होगी । सभी कार्य सफलतापूर्वक हो जाएंगे । ब – धन-दौलत की प्राप्ति होगी । यश और सम्मान भी मिलेगा । प – बुरी बातों से ध्यान हटाकर भले कामों में रूचि जागृत होगी । असीम आनन्द की प्राप्ति होगी । च – आशाएँ पूर्ण होंगी । धन की प्राप्ति हो । मनोरथ सिद्ध होवें । भाग्यशाली पुत्र-रत्न की प्राप्ति होवे । ज – जो बात मन में है उसके पूरा होने में काफी सन्देह है । ह – यात्रा से लाभ होगा । धन वृद्धि हो । सगे-संबंधियों से मुलाकात होगी । ख – कुछ दिन सब्र रखें । ईश्वर तुम्हारी सभी मनोकामनाएं पूरी करेगा । द – तुझे धन-सम्पत्ति की प्राप्ति होने वाली है । तेरी इच्छा अवश्य पूर्ण होगी । झ – विरोधी परास्त होगा । सम्मान की प्राप्ति होगी । यश-कीर्ति में वृद्धि होगी । धन का आगमन होगा । र – राज्य सम्मान की प्राप्ति होगी । अभिलाषाएँ पूरी होंगी । ज़ – धन-दौलत मिलने वाली है । जिस काम को करने का विचार है । वह काम थोड़ी देर से पूरा होगा । स – तेरा भाग्य प्रबल है । परन्तु तेरा कोई शत्रु बाधा उत्पन्न कर रहा है । ईश्वर से प्रार्थना कर वह तेरा भाग्य उज्जवल कर देगा । थ – सम्मान प्राप्ति होगी । धन मिलेगा । व्यापार में उन्नति होगी । सु – कुछ दिन सब्र करो । शीघ्र ही समस्त मनोरथ सिद्ध होंगे । चुगली करने वालों से बचकर रहें । जु – रोग-दोष से मुक्ति मिलेगी । स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा । तो – शीघ्र ही प्रसन्नतादायक समाचार मिलेंगे । आशाएं पूरी होंगी । व्यापार- व्यवसाय में उन्नति होगी । झो – बस कुछ दिनों की बात है फिर तुम्हारे सारे बुरे दिन समाप्त हो जाएंगे । आ – आनन्द और मोक्ष की प्राप्ति होगी । पुराने रोग से छुटकारा मिल जाएगा । सब बिगड़े काम बनने लगेंगे । ग – गबन से बचोगे । प्रसन्नता की प्राप्ति होगी । सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी । रोगों से छुटकारा मिलेगा । फ – अभी तेरा अशुभ समय चल रहा है । अतएव थोड़ा सब्र से काम ले । शीघ्र ही तुझ पर ऊपर वाला मेहरबान हो जाएगा । का – धन की प्राप्ति होगी । रोगी स्वस्थ होगा । सभी इच्छाएँ पूरी होंगी । क – शीघ्र ही सफलता की प्राप्ति होगी । सभी मनोरथ सिद्ध हो जाएंगे । ल – अपने मन का भेद किसी को भी मत बताना । अभी थोड़ा सब्र कर । ईश्वर तेरी इच्छाएं जरूरी पूरी होगी । म – अत्यधिक प्रसन्नता मिलेगी । मनोरथ सिद्ध होंगे । न – रोगी स्वस्थ होंगे । शत्रु भी मित्र बन जाएंगे । सभी बिगड़े काम बनेंगे । व – तेरा भाग्य शीघ्र ही जागने वाला है । तुम्हारे सभी काम अब सकुशलतापूर्वक सम्पन्न हो जाएंगे । हे – मनोकामना पूर्ण होगी । रोगों से छुटकारा मिलेगा । तेरी सब इच्छाएँ पूरी हो जाएंगी । इ – तुम्हारे सब बिगड़े काम बन जाएंगे । यात्रा का विचार हो तो कर लें । तुम्हें यात्रा से लाभ होगा । See Also :- हजरत गौसुल आजम का फालनामा Related