गृह-बाधा-निवारक मन्त्र
मन्त्रः- “ॐ ह्रीं चामुण्ड-भृकुटि अट्टहासे भीम-दर्शने ! रक्ष: रक्ष: चौरेभ्य वजुर्वेभ्यः अग्निभ्यः श्वापदेभ्यः दुष्ट-जनेभ्यः सर्वेभ्यः सर्वोपद्रवेभ्यः गण्डी ह्रीं ह्रों ठः ठः ।”

विधि : (१) ‘ग्रहण – काल’ में उक्त मन्त्र का ११ हजार जप करने से मन्त्र सिद्ध होता है । बाद में उक्त मन्त्र की १ माला जप करके अपने निवास के चारों ओर रेखा खीचे । इससे उस स्थान में रहने वालों को मलिन दुष्ट आत्माओं, भूत-प्रेत इत्यादि का भय नहीं होता । मकानों की सुरक्षा के लिए उक्त मन्त्र अत्यन्त उपयोगी है । अभिमन्त्रित जल से रेखा खींचे, तो भी सुरक्षा बनी रहेगी ।
(२) पहले १० हजार जप करके मन्त्र-सिद्धि करे । बाद में यथा- शक्ति मन्त्र – स्मरण करे । जिस स्थान में मन्त्र का स्मरण होगा, वहाँ मलिन तत्वों का प्रवेश बन्द हो जाएगा । वहाँ रहनेवालों को किसी प्रकार की आपत्तियो का कष्ट नहीं होता । रेखा अथवा जल – रेखा खींच देने से वह स्थान भूत-प्रेत आदि से मुक्त हो जाता है ।om, ॐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.