December 4, 2018 | Leave a comment तिलक वशीकरण मन्त्र विधिः- शनिवार के दिन हनुमान जी का पूजन करें और मूर्ति को सिन्दूर का चोला चढ़ाये। इसके बाद एक माला मंत्र का जाप 21 दिन करें । फिर जब आवश्यकता हो तो यह मंत्र जपते हुए किसी चौराहे से मिट्टी उठा लें और उसे अपने मस्तक टीका पर लगाकर अभिलाषित व्यक्ति के समक्ष जायें तो वह साधक की ओर आकर्षित होगा। मन्त्रः- “ॐ ‘नमो आदेश गुरु को, राज मोहूं, प्रजा मोहूं, मोहूं ब्राह्मण बनियां, हनुमंत ब्राह्मण बनियां, हनुमंत रूप में जगत मोहूं, तो रामचन्द्र परमाणियां गुरु की शक्ति, मेरी भक्ति, फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।” Related