September 11, 2015 | aspundir | Leave a comment दाम्पत्य जीवन से जुड़े शुभाशुभ स्वप्न स्वप्न में जीवन हे हर क्षेत्र के विषय में शुभाशुभ संकेत मिलते हैं । स्वप्नों में दाम्पत्य जीवन के विषय में भी जाना जा सकता हैं । किसी व्यक्ति का किसी व्यक्ति का दाम्पत्य जीवन सुखपूर्वक व्यतीत होगा अथवा क्लेशमय रहेगा ? क्या आपका विवाह शीघ्र होने वाला है ? क्या मनोनुकूल जीवन साथी प्राप्त होगा ? इस प्रकार के संकेत स्वप्नों से मिल जाते हैं । ऐसे ही प्रमुख स्वप्नों का विवरण – १॰ स्वप्न में स्वयं को हीरा अथवा हीरे से जड़ा आभूषण उपहार में मिलना शुभ नहीं होता हैं । भविष्य में उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं रहेगा । २॰ स्वप्न में स्वयं खुश होकर नाचना देखे, तो उसका शीघ्र ही विवाह हो जाता है और उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है । ३॰ स्वप्न में कढ़े हुए वस्त्र देखने पर सुन्दर एवं सुशील पत्नी प्राप्ति होती है । ४॰ स्वप्न में सोने के आभूषण उपहार स्वरुप प्राप्त हों, तो उसका विवाह किसी धनी व्यक्ति से होता है । ५॰ स्वप्न में मेले में घूमना शुभ होता है । योग्य जीवनसाथी मिलता है । ६॰ स्वप्न में कोई स्त्री अथवा पुरुष किसी की शव-यात्रा देखे, तो उनका दाम्पत्य जीवन कलह-पूर्ण व्यतीत होता है । ७॰ स्वप्न में किसी सुरंग में से गुजरने पर दाम्पत्य सुख में बाधाएँ उत्पन्न होती है । ८॰ पुरुष स्वप्न में अपनी दाढ़ी बनाता है अथवा किसी दूसरे से बनवाता है, तो उसके दाम्पत्य जीवन की समस्त कठिनाइयाँ समाप्त हो जाती है । ९॰ स्वप्न में इन्द्रधनुष देखना शुभ होता है । जीवन में अभिलाषाएँ पूर्ण होती है । १०॰ स्वप्न में किसी पुजारी, पादरी अथवा मौलवी को देखने पर स्वयं जनित कारणों से दाम्पत्य जीवन में विघटन की स्थितियाँ उत्पन्न होने लगती है । ११॰ स्वप्न में आभूषण खोने पर दाम्पत्य सुख में बाधा उत्पन्न होती है । १२॰ स्वप्न में तेल खरीदना शुभ नहीं होता है । पारिवारिक जीवन में परेशानियाँ आती है । १३॰ स्त्री स्वप्न में छोटे बच्चे के स्वेटर अथवा जुराब इत्यादि बुनती है, तो उसे जीवन में सम्पूर्ण रुप से दाम्पत्य सुख और संतान सुख मिलता है । १४॰ स्वप्न में बहुत बड़ा चाकू अथवा छुरा देखने पर दाम्पत्य जीवन में क्लेश उत्पन्न होता है । १५॰ स्वप्न में शहद का सेवन करना शीघ्र ही विवाह सम्पन्न होने का सूचक है । १६॰ विवाहित पुरुष अथवा स्त्री स्वप्न में किसी दूसरे से सम्बन्ध स्थापित किए हुए अपने आपको देखते हैं, तो उनका दाम्पत्य जीवन नरक-तुल्य बन जाता है । १७॰ स्वप्न में नाव पर बैठे हुए देखने पर दाम्पत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है । १८॰ स्वप्न में किसी नववधू को आलिंगन करके चुम्बन करता है, तो भविष्य में शत्रु भी मित्र बन जाते हैं । १९॰ विवाहित व्यक्ति स्वप्न में देखे कि उसका विवाह हो रहा है, तो पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । २०॰ स्वप्न में किसी सजी-धजी दुल्हन को देखने पर जीवन में अनुकूलता प्राप्त होती है । २१॰ स्वप्न में प्रेमीजन का वियोग देखने पर विरासत में अतुल धन-सम्पदा की प्राप्ति होती है । २२॰ स्वप्न में अंगूठी भेंट-स्वरुप प्राप्त हो, तो उसका जीवनसाथी उससे बहुत प्रेम करेगा । Related