October 12, 2015 | aspundir | Leave a comment नवरात्र में करें शत्रु-शमन नवरात्रों में माँ दुर्गा की उपासना प्रायः सभी हिन्दुधर्मावलम्बी करते हैं, लेकिन उस उपासना को विशेष विधि के अनुसार किया जाए तो, उपासना के साथ-साथ मनोकामना की भी पूर्ति की जा सकती है। आधुनिक प्रतिस्पर्द्धी युग में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष शत्रु होना स्वाभाविक है। शत्रुओं के भय से मुक्ति तथा शत्रुओं से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ये उपासना लाभदायक है। नवरात्र में प्रथम दिन नव-दुर्गा यन्त्र की स्थापना करके उसकी विधिवत् पूजा करें। तदुपरान्त श्रीदुर्गा-सप्तशती का निम्नानुसार सात दिनों में पाठ पूर्ण करें। – प्रथम दिन तीसरे चौघड़िये में प्रथम अध्याय के प्रथम १०० श्लोकों का पाठ करें। – दूसरे दिन आठवें चौघड़िये में प्रथम अध्याय के शेष चार श्लोक, द्वितीय अध्याय के समस्त ४४ श्लोक तथा तृतीय अध्याय के २८वें श्लोक तक पाठ करें। – तीसरे दिन दूसरे चौघड़िये में तृतीय अध्याय के शेष १६ श्लोक, चतुर्थ अध्याय के समस्त ४२ श्लोक तथा पँचम अध्याय के प्रथम ८२ श्लोकों का पाठ करें। – चौथे दिन सातवें चौघड़िये में पँचम अध्याय के शेष ४७ श्लोक, षष्ठ अध्याय के १३ श्लोक तक पाठ करें। – पाँचवें दिन पाँचवें चौघड़िये में षष्ठ अध्याय के शेष ११ श्लोक, सप्तम अध्याय के समस्त २७ श्लोक तथा अष्टम अध्याय के समस्त ६३ श्लोकों का पाठ करें। – छठे दिन छठे चौघड़िये में श्रीदुर्गा-सप्तशती के नवम अध्याय के समस्त ४१ श्लोक, दशम अध्याय के समस्त ३२ श्लोक तथा एकादश अध्याय के प्रथम ३५ श्लोकों का पाठ करें। – नवरात्र के सातवें दिन चतुर्थ चौघड़िये में एकादश अध्याय के शेष २० श्लोक, द्वादश अध्याय के समस्त ४० श्लोक तथा त्रयोदश अध्याय के समस्त श्लोकों का पाठ करना चाहिए। – नवरात्र के आठवें दिन आठ माला नवार्ण मन्त्र का जप करें। – नवरात्र के नवें दिन नौ माला नवार्ण मन्त्र का जप करें। यह अवश्य ध्यान रखें कि प्रत्येक दिन उक्त विधान के अनुरुप दुर्गा-सप्तशती के पाठ करने से पूर्व कवच, अर्गला, कीलक का पाठ करना चाहिए तथा अंत में नवार्ण मन्त्र की एक माला का जप करना चाहिए। Related