नागपत्नीकृतं श्रीकृष्णस्तोत्रं

।।सुरसोवाच।।
हे जगत्कान्त कान्तं मे देहि मानं च मानद । पतिः प्राणाधिकः स्त्रीणां नास्ति बन्धुश्च तत्परः ।।१
अयि सुरवरनाथ प्राणनाथं मदीयं न कुरु वधमनन्तप्रेमसिन्धो सुबन्धो ।
अखिलभुवनबन्धो राधिकाप्रेमसिन्धो पतिमिह कुरु दानं मे धिधातुर्विधातः ।।२
त्रिनयनविधिशेषाः षण्मुखश्चास्यसङ्घैः स्तवनविषयजाड्याः स्तोतुमीशा न वाणी ।
न खलु निखिलवेदाः स्तोतुमन्येऽपि देवाः स्तवनविषयशक्ताः सन्ति सन्तस्तवैव ।।३
कुमतिरहमविज्ञा योषितां काधमा वा क भुवनगतिरीशश्चक्षुषोऽगोचरोऽपि ।
विधिहरिहरशेषषैः स्तूयमानश्च यस्त्वमतनुमनुजमीशं स्तोतुमिच्छामि तं त्वाम् ।।४
स्तवनविषयभीता पार्वती यस्य पद्मा श्रुतिगणजनयित्री स्तोतुमीशा न यं त्वाम् ।
कलिकलुषनिमग्ना वेदवेदाङ्गशास्त्रश्रवणविषयमूढा स्तोतुमिच्छामि किं त्वाम् ।।५
शयानो रत्नपर्यङ्के रत्नभूषणभूषितः । रत्नभूषणभूपाङ्गो राधावक्षसि संस्थितः ।।६
चन्दनोक्षितसर्वाङ्गः स्मेराननसरोरुहः । प्रोद्यत्प्रेमरसाम्भोधौ निमग्नः सततं सुखात् ।।७
मल्लिकामालतीमालाजालैः शोभितशेखरः । पारिजातप्रसूनानां गन्धामोदितमानसः ।।८
पुंस्कोकिलकलध्वानैर्भ्रमरध्वनिसंयुतैः । कुसुमेषुविकारेण पुलकाङ्कितविग्रहः ।।९
प्रियाप्रदत्तताम्बूलं भुक्तवान् यः सदा मुदा । वेदा अशक्ता यं स्तोतुं जडीभूता विचक्षणाः ।।१०
तमनिर्वचनीयं च किं स्तौमि नागवल्लभा । वन्देऽहं त्वत्पदाम्भोजं ब्रह्मेशशेषसेवितम् ।।११
लक्ष्मीसरस्वतीदुर्गाजाह्नवीवेदमातृभिः । सेवितं सिद्धसङ्घैश्च मुनीन्द्रैर्मनुभिः सदा ।।१२
निष्कारणायाखिलकारणाय सर्वेश्वरायापि परात्पराय ।
स्वयम्प्रकाशाय परावराय परावराणामधिपाय ते नमः ।।१३
हे कृष्ण हे कृष्ण सुरासुरेश ब्रह्मेश शेषेश प्रजापतीश ।
मुनीश मन्वीश चराचरेश सिद्धिश सिद्धेश गुणेश पाहि ।।१४
धर्मेश धर्मीश शुभाशुभेश वेदेश वेदेप्यनिरुपितश्च ।
सर्वेश सर्वात्मक सर्वबन्धो जीवीश जीवेश्वर पाहि पत्प्रभुम् ।।१५
इत्येवं स्तवनं कृत्वा भक्तिनम्रात्मकन्धरा । विधृत्य चरणाम्भोजं तस्थौ नागेशवल्लभा ।।१६
नागपत्नीकृतं स्तोत्रं त्रिसंध्यं यं पठेन्नरः । सर्वपापात् प्रमुक्तस्तु यात्यन्ते श्रीहरेः पदम् ।।१७
इहलोके हरेर्भक्तिमन्ते दास्यं लभेद् ध्रुवम् । लभते पार्षदो भूत्वा सालोक्यादिचतुष्टयम् ।।१८
।।श्रीब्रह्मवैवर्ते नागपत्नीकृतं श्रीकृष्णस्तोत्रं।।
(श्रीकृष्णजन्मखण्ड 19/17-34)

भावार्थ – हे जगदीश्वर ! आप मुझे मेरे स्वामी को लौटा दीजिये । दूसरों को मान देने वाले प्रभो ! मुझे भी मान दीजिये । स्त्रियों को पति प्राणों से भी बढ़कर प्रिय होता है । उनके लिये पति से बढ़कर दूसरा कोई बन्धु नहीं है । नाथ ! आप देवेश्वरों के भी स्वामी, अनन्त प्रेम के सागर, उत्तम बन्धु, सम्पूर्ण भुवनों के बान्धव तथा श्रीराधिकाजी के लिये प्रेम के समुद्र हैं । अतः मेरे प्राणनाथ का वध न कीजिये । आप विधाता के भी विधाता हैं । इसलिये यहाँ मुझे पतिदान दीजिये । त्रिनेत्रधारी महादेव के पाँच मुख हैं; ब्रह्माजी के चार और शेषनाग के सहस्त्र मुख हैं; कार्तिकेय के भी छः मुख हैं; परन्तु ये लोग भी अपने मुख-समूहों द्वारा आपकी स्तुति करने में जडवत् हो जाते हैं । साक्षात् सरस्वती भी आपका स्तवन करने में समर्थ नहीं है । सम्पूर्ण वेद, अन्यान्य देवता तथा संत-महात्मा भी आपकी स्तुति के विषय में शक्तिहीनता का ही परिचय देते हैं । कहाँ तो मैं कुबुद्धि, अज्ञ एवं नारियों में अधम सर्पिणी और कहाँ सम्पूर्ण भुवनों के परम आश्रय तथा किसी के भी दृष्टिपथ में न आनेवाले आप परमेश्वर ! जिनकी स्तुति ब्रह्मा, विष्णु और शेषनाग करते हैं, उन मानव-वेषधारी आप नराकार परमेश्वर की स्तुति मैं करना चाहती हूँ, यह कैसी विडम्बना है ? पार्वती, लक्ष्मी तथा वेद-जननी सावित्री जिनके स्तवन से डरती हैं और स्तुति करने में समर्थ नहीं हो पाती; उन्हीं आप परमेश्वर का स्तवन कलि-कलुष में निमग्न तथा वेद-वेदांग एवं शास्त्रों के श्रवण में मूढ़ स्त्री मैं क्यों करना चाहती हूँ, यह समझ में नहीं आता ।
आप रत्न-मय पर्यंक पर रत्न-निर्मित भूषणों से भूषित हो शयन करते हैं । रत्नालंकारों से अलंकृत अंगवाली राधिका के वक्षः-स्थल पर विराजमान होते हैं । आपके सम्पूर्ण अंग चन्दन से चर्चित रहते हैं, मुखारविन्द पर मन्द मुस्कान की प्रभा फैली होती है । आप उमड़ते हुए प्रेम-रस के महासागर में सदा सुख से निमग्न रहते हैं । आपका मस्तक मल्लिका और मालती की मालाओं से सुशोभित होता है । आपका मानस नित्य निरन्तर पारिजात पुष्पों की सुगन्ध से आमोदित रहा करता है । कोकिल के कलरव तथा भ्रमरों के गुञ्जार से उद्दीपित प्रेम के कारण आपके अंग उठी हुई पुलकावलियों से अलंकृत रहते हैं । जो सदा प्रियतमा के दिये हुए ताम्बूल का सानन्द चर्वण करते हैं; वेद भी जिनकी स्तुति करने में असमर्थ हैं तथा बड़े-बड़े विद्वान् भी जिनके स्तवनों में जडवत् हो जाते हैं; उन्हीं अनिर्वचनीय परमेश्वर का स्तवन मुझ-जैसी नागिन क्या कर सकती है ? मैं तो आपके उन चरण-कमलों की वन्दना करती हूँ, जिनका सेवन ब्रह्मा, शिव और शेष करते हैं तथा जिनकी सेवा सदा लक्ष्मी, सरस्वती, पार्वती, गंगा, वेदमाता, सावित्री, सिद्धों के समुदाय, मुनीन्द्र और मनु करते हैं । आप स्वयं कारण-रहित हैं, किन्तु सबके कारण आप ही हैं । सर्वेश्वर होते हुए भी परात्पर हैं, स्वयं-प्रकाश, कार्य-कारण-स्वरुप तथा उन कार्य-कारणों के भी अधिपति हैं । आपको मेरा नमस्कार है । हे श्रीकृष्ण ! हे सचिदानन्दघन ! हे सुरा-सुरेश्वर ! आप ब्रह्मा, शिव, शेषनाग, प्रजापति, मुनि, मनु, चराचर प्राणी, अणिमा आदि सिद्धि, सिद्ध तथा गुणों के भी स्वामी हैं । मेरे पति की रक्षा कीजिये, आप धर्म और धर्मी के तथा शुभ और अशुभ के स्वामी हैं । सम्पूर्ण वेदों के स्वामी होते हुए भी उन वेदों में आपका अच्छी तरह निरुपण नहीं हो सका है । सर्वेश्वर ! आप सर्व-स्वरुप तथा सबके बन्धु हैं । जीवधारियों तथा जीवों के स्वामी हैं । अतः मेरे पति की रक्षा कीजिये ।
इस प्रकार स्तुति करके नागराज-वल्लभा सुरसा भक्ति-भाव से मस्तक झुका श्रीकृष्ण के चरण-कमलों को पकड़कर बैठ गयी । नाग-पत्नी द्वारा किये गये इस स्तोत्र का जो त्रिकाल संध्या के समय पाठ करता है, वह सब पापों से मुक्त हो अन्ततोगत्वा श्रीहरि के धाम में चला जाता है । उसे इहलोक में श्रीहरि की भक्ति प्राप्त होती है और अन्त में वह निश्चय ही श्रीकृष्ण का दास्य-सुख पा जाता है । वह श्रीहरि का पार्षद हो सालोक्य आदि चतुर्विध मुक्तियों को करतलगत कर लेता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.