December 6, 2018 | aspundir | Leave a comment पान-तिलक वशीकरण मन्त्र मन्त्रः- ”ॐ नमो भगवति मातंगेश्वरि सर्वमुखरंजिनि, सर्वेषा महामाये मातंगे कुमारिके नन्द नन्द जिह्वे सर्वलोक वश्यं कुरु स्वाहा।” विधिः- ग्रहण, गुरु-पुष्य-योग, सिद्ध-योग अथवा होली-दीपावली के अवसर पर शुद्धतापूर्वक इस मन्त्र का 10,000 जप करके 108 आहुतियों से हवन करें। इस प्रकार करने से यह मन्त्र सिद्ध हो जाता है। तत्पश्चात् जब कभी किसी शख्स को वशीकरण करने की सख्त आवश्यकता महसूस हो तो सादा पान (पत्ता) लेकर उसमें गोरोचन मिलाकर पीसें। पान लाने से उसे पीसने तक उक्त मन्त्र जपते रहें। मिश्रण तैयार हो चुकने पर उसे 11 बार मन्त्र पढ़कर, फिर अपने माथे पर टीका लगाकर, अभीष्ट स्थान पर जायें । वहाँ वाञ्छित व्यक्ति पर इसका प्रभाव अवश्य पड़ेगा और वह आपके अनुकूल व्यवहार करने लग जाएगा। Related