December 28, 2015 | aspundir | Leave a comment भूत भगाने का मन्त्र मन्त्र:- “हनुमान अंगद रन गाजे । हाँक सुनत रजनीचर भाजे ।।” मन्त्र की प्रयोग विधि और लाभ किसी ग्रहणकाल में चौराहे पर बैठकर इस मन्त्र को लगातार जपें और जब आवश्यकता हो तब प्रयोग करें । ताँबे की कटोरी में जल भर करके इस मन्त्र से 21 बार अभिमन्त्रित करके रोगी को पिला दें या बाधा ग्रस्त गृह में चारों तरफ छिड़क दें तो सर्व सुख होता है । इस मन्त्र के प्रयोग से भूत-प्रेतादि पलायन कर जाते है और देह की पीड़ा भी शान्त हो जाती है । Related