October 5, 2015 | Leave a comment मन की शान्ति के लिये राम मन्त्र “राम राम कहि राम कहि । राम राम कहि राम ।।” मन्त्र की प्रयोग विधि और लाभ सहजासन अर्थात् जिस आसन में सुगमता से बैठा जा सके, बैठ जायें और नेत्र बन्द करके प्रभु राम की ओर ध्यान केन्द्रित करके इस मन्त्र के यथाशक्ति अधिक-से-अधिक जप करें । इस प्रयोग को २१ दिन तक करते रहें । तत्पश्चात् इस मन्त्र के प्रयोग से मन और मस्तिष्क प्रभु राम में लीन हो जाता है । जिससे मन को शान्ति मिलती है । Related