शाबर मन्त्रों का प्रभाव और साधना

‘शाबर-मन्त्रों का प्रभाव अचूक होता है । इस विद्या के पितामह भगवान् दत्तात्नेय हैं । भगवान् दत्तावेय ने भगवान् मत्स्येन्द्रनाथ, गोरक्षनाथ आदि नव-नाथों को यह विद्या बताई थी । आदि-शङ्कराचार्य ने भी तपस्या करके ‘शाबरी माता’ का आशीर्वाद प्राप्त किया था । ‘नवनाथ-पन्थ’ में ‘शाबर’ – मन्त्रों को ही प्रमुखता प्राप्त थी, परन्तु इनका दुरूपयोग न हो, इसलिए यह विद्या गुप्त ही रही ।

‘शाबर – मन्त्र – साधना’ का प्रारम्भ मङ्गलवार या शुक्रवार से करना चाहिए । सबसे पहले ‘सङ्कल्प’ करे । यथा- ‘हे माता! आज से में तेरे मन्त्र का ‘जप’ आरम्भ करता हूं । मेरी आधि-व्याधि, दुःख- दारिद्रय से रक्षा करना और हमें दर्शन देना ।’

सङ्कल्प के बाद ९, १८ या २१ दिनों का अनुष्ठान करे । नित्य ११ माला ‘जप’ करे । इसके बाद नित्य ३ या ७ बार ‘जप’ करता रहे । ‘जप’ पूर्वाभिमुख होकर करना चाहिए ।शाबरी यन्त्र
‘सर्व-सिद्धि-दायक शाबरी यन्त्र’ की प्रतिष्ठा

‘शाबर’ – मन्त्रों के अनुष्ठान की पूर्ण सफलता के लिए ‘शाबरी यन्त्र’ को सिद्ध करना चाहिए । इसके लिए अपने सामने लकड़ी का एक पाटा रक्खे । पाटे पर पीला रेशमी वस्त्र बिछाए । रेशमी वस्त्र पर तीन या पाँच मुट्ठी अक्षत रखे । अक्षत के सामने कागज पर छपा हुआ या धातु पर उत्कीर्ण सर्व-सिद्धि-सिद्धि-दायक ‘शाबर-यन्त्र’ रखे । ‘यन्त्र’ यदि धातु का हो, तो गङ्गा-जल या शुद्ध जल से उसे स्नान कराए और स्वच्छ वस्त्र से पोंछ दे । फिर उस पर चन्दन, रोली आदि लगाए । यन्त्र के सम्मुख दीप जलाए और अगर-बत्ती-धूपादि से सुगन्धित करे । पुष्प और बिल्वपत्रादि चढ़ाए । तब ‘गण-पति’ और ‘गुरु’ का स्मरण कर ‘यन्त्र’ के सम्मुख हाथ जोड़ कर निम्न मन्त्र पढ़े –

“ॐ ह्राङ्क ह्रीङ्क क्लीङ्क ह्रौङ्क ब्ल्युङ्क ह्रौङ्क हुँः ”

उक्त मन्त्र पढ़ने के बाद निम्न मन्त्र जपे –

“ॐ नमो शाबरी-शक्ति ! मम अरिष्ट निवारय, मम सर्व-कार्य सिध्यं, सिद्धं कुरु-कुरु स्वाहा”

‘जप’ के बाद ‘यन्त्र’ को प्रणाम कर स्वच्छ वस्त्र या डिबिया आदि में अपने पास रखे । इससे सभी कार्य शीघ्र सिद्ध होंगे । सङ्कटों का निवारण होगा । दुःख-दारिद्र्य की निवृत्ति होगी और धन की प्राप्ति होगी । ‘यन्त्र’ जहाँ भी होगा या स्थापित होगा, वहाँ की सभी प्रकार की अला-बला, भूतादिक उपद्रव नष्ट हो जाते हैं ।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Discover more from Vadicjagat

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One comment on “शाबर मन्त्रों का प्रभाव और साधना

  • बाबा जी क्या सिद्ध किया गया यन्त्र आपके पास मिलेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.