श्रीमद्‌देवीभागवत-महापुराण-प्रथमःस्कन्धः-अध्याय-09
॥ श्रीजगदम्बिकायै नमः ॥
॥ ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॥
पूर्वार्द्ध-प्रथमःस्कन्धः-अथ नवमोऽध्यायः
भगवान्‌ विष्णु का मधु-कैटभ से पाँच हजार वर्षो तक युद्ध करना, विष्णु द्वारा देवी की स्तुति तथा देवी द्वारा मोहित मधु-कैटभ का विष्णु द्वारा वध
हरिकृतमधुकैटभवधवर्णनम्

॥ सूत उवाच ॥
यदा विनिर्गता निद्रा देहात्तस्य जगद्‌गुरोः ।
नेत्रास्यनासिकाबाहुहृदयेभ्यस्तथोरसः ॥ १ ॥
निःसृत्य गगने तस्थौ तामसी शक्तिरुत्तमा ।
उदतिष्ठज्जगन्नाथो जृम्भमाणः पुनः पुनः ॥ २ ॥
तदापश्यत् स्थितं तत्र भयत्रस्तं प्रजापतिम् ।
उवाच च महातेजा मेघगम्भीरया गिरा ॥ ३ ॥


सूतजी बोले — [हे मुनिजनो!] जब जगद्गुरु भगवान्‌ विष्णु के शरीर से निद्रादेवी निकलीं; उस समय उनके नेत्र, मुख, नासिका, भुजा, हृदय तथा वक्ष:स्थलसे निकलकर वे श्रेष्ठ तामसी शक्ति आकाशमें स्थित हो गयीं, तब भगवान्‌ विष्णु भी बार-बार जम्हाई लेते हुए उठ खडे हुए ॥ १-२ ॥ तब वहाँ भगवान्‌ विष्णु ने भय से काँपते हुए ब्रह्मा को देखा और उन महातेजस्वी विष्णु ने मेघ के समान गम्भीर वाणी में कहा ॥ ३ ॥

॥ विष्णुरुवाच ॥
किमागतोऽसि भगवंस्तपस्त्यक्त्वात्र पद्मज ।
कस्माच्चिन्तातुरोऽसि त्वं भयाकुलितमानसः ॥ ४ ॥
॥ ब्रह्मोवाच ॥
त्वत्कर्णमलजौ देव दैत्यौ च मधुकैटभौ ।
हन्तुं मां समुपायातौ घोररूपौ महाबलौ ॥ ५ ॥
भयात्तयोः समायातस्त्वत्समीपं जगत्पते ।
त्राहि मां वासुदेवाद्य भयत्रस्तं विचेतनम् ॥ ६ ॥
॥ विष्णुरुवाच ॥
तिष्ठाद्य निर्भयो जातस्तौ हनिष्याम्यहं किल ।
युद्धायाजग्मतुर्मूढौ मत्समीपं गतायुषौ ॥ ७ ॥

विष्णु बोले — हे कमलोद्भव ब्रह्माजी! आप तपस्या छोड़कर यहाँ कैसे आ गये हैं? आप इतने चिन्तित एवं भयभीत क्यों हो रहे हैं ?॥ ४ ॥

ब्रह्माजी बोले — हे देव! आपके कानोंके मैल से दो महादानव पैदा हो गये हैं, जो महाभयंकर एवं महाबली हैं, जिनका नाम मधु और कैटभ हे । उन्हीं दोनों के भय से मैं आपके पास आया हूँ। हे जगत्पते! हे वासुदेव ! आप मुझ भयभीत तथा किंकर्तव्यविमूढ़ की रक्षा कोजिये ॥ ५-६ ॥

विष्णु बोले — ब्रह्मन्‌! अब आप निर्भय हो जाइये । उनकी मृत्यु निकट है, इसीलिये वे यहाँ युद्ध करने के लिये आयेंगे और मैं उन दोनों दैत्यों का वध करूँगा ॥ ७ ॥

॥ सूत उवाच ॥
एवं वदति देवेशे दानवौ तौ महाबलौ ।
विचिन्वानावजं चोभौ संप्राप्तौ मदगर्वितौ ॥ ८ ॥
निराधारौ जले तत्र संस्थितौ विगतज्वरौ ।
तावूचतुर्मदोन्मत्तौ ब्रह्माणं मुनिसत्तमाः ॥ ९ ॥
पलायित्वा समायातः सन्निधावस्य किं ततः ।
युद्धं कुरु हनिष्यावः पश्यतोऽस्यैव सन्निधौ ॥ १० ॥
पश्चादेनं हनिष्यावः सर्पभोगोपरिस्थितम् ।
त्वमद्य कुरु संग्रामं दासोऽस्मीति च वा वद ॥ ११ ॥
॥ सूत उवाच ॥
तच्छ्रुत्वा वचनं विष्णुस्तावुवाच जनार्दनः ।
कुरुतं समरं कामं मया दानवपुङ्गवौ ॥ १२ ॥
हरिष्यामि मदं चाहं युवयोर्मत्तयोः किल ।
आगच्छतं महाभागौ श्रद्धा चेद्वां महाबलौ ॥ १३ ॥

सूतजी बोले — इस प्रकार भगवान्‌ विष्णु ब्रह्मा से कह ही रहे थे कि वे दोनों मतवाले महाबली दैत्य ब्रह्माजीको ढूँढ़ते हुए वहाँ आ पहुँचे ॥ ८ ॥ हे श्रेष्ठ मुनियो! वे दैत्य उस महासाग रके जल में बिना किसी अवलम्ब के निश्चिन्त होकर खड़े थे। उन अहंकारी राक्षसों ने ब्रह्माजी से कहा   “तुम भागकर इनके पास क्यों आये? अब तुम युद्ध करो। इनके देखते-देखते ही हमलोग तुम्हें मार डालेंगे! ॥ ९-१० ॥ तत्पश्चात्‌ शेषशय्या पर सोने वाले इस पुरुष को भी मार डालेंगे। इसलिये तुम हम दोनों भाइयों से या तो युद्ध करो अथवा यह कहो कि “मैं तुम्हारा सेवक हुँ’ ॥ ११ ॥

सूतजी बोले —  उन दैत्यों का वचन सुनकर भगवान्‌ विष्णु ने कहा   अरे दानवेन्द्रो! तुम दोनों मेरे साथ यथेच्छ युद्ध करो। मैं तुम दोनों दैत्यों का घमण्ड चूर-चूर कर डालूँगा। हे महाभागो! तुम दोनों की लड़ने की इच्छा है और अपने को महायोद्धा समझ रहे हो तो आ जाओ ॥ १२-१३ ॥

॥ सूत उवाच ॥
श्रुत्वा तद्वचनं चोभौ क्रोधव्याकुललोचनौ ।
निराधारौ जलस्थौ च युद्धोद्युक्तौ बभूवतुः ॥ १४ ॥
मधुश्च कुपितस्तत्र हरिणा सह संयुगम् ।
कर्तुं प्रचलितस्तूर्णं कैटभस्तु तथा स्थितः ॥ १५ ॥
बाहुयुद्धं तयोरासीन्मल्लयोरिव मत्तयोः ।
श्रान्ते मधौ कैटभस्तु संग्राममकरोत्तदा ॥ १६ ॥
पुनर्मधुः कैटभश्च युयुधाते पुनः पुनः ।
बाहुयुद्धेन रागान्धौ विष्णुना प्रभविष्णुना ॥ १७ ॥
प्रेक्षकस्तु तदा ब्रह्मा देवी चैवान्तरिक्षगा ।
न मम्लतुस्तदा तौ तु विष्णुस्तु ग्लानिमाप्तवान् ॥ १८ ॥
पञ्चवर्षसहस्राणि यदा जातानि युद्ध्यता ।
हरिणा चिन्तितं तत्र कारणं मरणे तयोः ॥ १९ ॥

सूतजी बोले —  भगवान्‌ का यह वचन सुनते ही उन दैत्यों के नेत्र क्रोध से लाल हो गये और जल में खड़े निराधार वे दोनों भयंकर दानव युद्ध करने को तैयार हो गये ॥ १४ ॥ इनमें मधु दैत्य कुपित होकर विष्णु से युद्ध करने के लिये शीघ्र ही चल पड़ा और कैटभ वहीं खड़ा रहा ॥ १५ ॥ दो मतवाले वीरों के समान मधु और विष्णु में बाहुयुद्ध होने लगा। जब मधु थक गया तब कैटभ उनसे लड़ने लगा ॥ १६ ॥ इस प्रकार क्रमशः कुपित एवं मदान्ध दोनों दैत्य परम प्रतापी भगवान्‌ विष्णु के साथ बारी-बारी से बाहुयुद्ध करते रहे ॥ १७ ॥ उस समय वहाँ उस युद्ध के द्रष्टा ब्रह्मा और आकाश में स्थित आदिशक्ति देवी थीं । बहुत दिनों तक युद्ध करते-करते भी वे दैत्य नहीं थके तब भगवान्‌ विष्णु को ग्लानि होने लगी । इस प्रकार जब युद्ध करते हुए पाँच हजार वर्ष बीत गये तब भगवान्‌ विष्णु उन दैत्यों की मृत्यु का उपाय सोचने लगे ॥ १८-१९ ॥

पञ्चवर्षसहस्राणि मया युद्धं कृतं किल ।
न श्रान्तौ दानवौ घोरौ श्रान्तोऽहं चैतदद्‌भुतम् ॥ २० ॥
क्व गतं मे बलं शौर्यं कस्माच्चेमावनामयौ ।
किमत्र कारणं चिन्त्यं विचार्य मनसा त्विह ॥ २१ ॥
इति चिन्तापरं दृष्ट्वा हरिं हर्षपरावुभौ ।
ऊचतुस्तौ मदोन्मत्तौ मेघमम्भीरनिःस्वनौ ॥ २२ ॥
तव नोचेद्‌बलं विष्णो यदि श्रान्तोऽसि युद्धतः ।
ब्रूहि दासोऽस्मि वां नूनं कृत्वा शिरसि चाञ्जलिम् ॥ २३ ॥
न चेद्युद्धं कुरुष्वाद्य समर्थोऽसि महामते ।
हत्वा त्वां निहनिष्यावः पुरुषं च चतुर्मुखम् ॥ २४ ॥

उनके विचार में आया कि मैंने पाँच हजार वर्ष तक इनके साथ युद्ध किया, किंतु ये भयानक दानव थके नहीं और मैं थक गया; यह बड़े आश्चर्य की बात है ॥ २० ॥ मेरा वह पराक्रम और बल कहाँ चला गया? ये दोनों मुझसे लड़ते हुए भी स्वस्थ हैं। इसका कारण क्या है ? अब मुझे अच्छी तरह विचार करना चाहिये ॥ २१ ॥ इस प्रकार चिन्ता में पड़े हुए विष्णु को देखकर ये दोनों मतवाले दैत्य अत्यन्त हर्षित हुए और मेघ के समान गम्भीर वाणी में बोले हे विष्णो! यदि तुझमें अब बल न हो अथवा युद्ध से थक गये हो तो सिर पर हाथ जोड़कर कह दो कि मैं तुम दोनों का सेवक हूँ अथवा यदि सामर्थ्य हो तो हे महामते! आओ, हमारे साथ युद्ध करो। आज हमलोग तुम्हें मारकर इस चार मुखवाले पुरुष (ब्रह्मा)-को भी मार डालेंगे ॥ २२-२४ ॥

॥ सूत उवाच ॥
श्रुत्वा तद्‌भाषितं विष्णुस्तयोस्तस्मिन्महोदधौ ।
उवाच वचनं श्लक्ष्णं सामपूर्वं महामनाः ॥ २५ ॥
॥ हरिरुवाच ॥
श्रान्ते भीते त्यक्तशस्त्रे पतिते बालके तथा ।
प्रहरन्ति न वीरास्ते धर्म एष सनातनः ॥ २६ ॥
पञ्चवर्षसहस्राणि कृतं युद्धं मया त्विह ।
एकोऽहं भ्रातरौ वां च बलिनौ सदृशौ तथा ॥ २७ ॥
कृतं विश्रमणं मध्ये युवाभ्यां च पुनः पुनः ।
तथा विश्रमणं कृत्वा युध्येऽहं नात्र संशयः ॥ २८ ॥
तिष्ठतं हि युवां तावद्‌बलवन्तौ मदोत्कटौ ।
विश्रम्याहं करिष्यामि युद्धं वा न्यायमार्गतः ॥ २९ ॥

सूतजी बोले — उस महासागर में उपस्थित महामना विष्णु ने उनके वचन सुनकर सामनीति के अनुसार मधुर शब्दों में कह ॥ २५ ॥

विष्णु बोले — यह सनातनधर्म है कि थके हुए, डरे हुए, शस्त्र त्यागे हुए, गिरे हुए एवं बालक पर वीर लोग प्रहार नहीं करते ॥ २६ ॥ मैंने तो यहाँ पाँच हजार वर्षो तक युद्ध किया। मैं अकेला हूँ और तुम दोनों भाई समान बलवाले वीर हो और दोनों बीच-बीच में बारी-बारी से विश्राम भी करते रहे हो। अब मुझे भी थोड़ा विश्राम कर लेने दो । तत्पश्चात्‌ मैं पुनः लडंगा, इसमें सन्देह नहीं है ॥ २७-२८ ॥ बली एवं मदोन्मत्त तुम दोनों भी कुछ विश्राम कर लो, तब मैं विश्राम करके न्यायधर्मानुसार युद्ध करूँगा ॥ २९ ॥

॥ सूत उवाच ॥
इति श्रुत्वा वचस्तस्य विश्रब्धौ दानवोत्तमौ ।
संस्थितौ दूरतस्तत्र संग्रामे कृतनिश्चयौ ॥ ३० ॥
अतिदूरे च तौ दृष्ट्वा वासुदेवश्चतुर्भुजः ।
दध्यौ च मनसा तत्र कारणं मरणे तयोः ॥ ३१ ॥
चिन्तनाज्ज्ञानमुत्पन्नं देवीदत्तवरावुभौ ।
कामं वाञ्छितमरणौ न मम्लतुरतस्त्विमौ ॥ ३२ ॥
वृथा मया कृतं युद्धं श्रमोऽयं मे वृथा गतः ।
करोमि च कथं युद्धमेवं ज्ञात्वा विनिश्चयम् ॥ ३३ ॥
अकृते च तथा युद्धे कथमेतौ गमिष्यतः ।
विनाशं दुःखदौ नित्यं दानवौ वरदर्पितौ ॥ ३४ ॥
भगवत्या वरो दत्तस्तया सोऽपि च दुर्घटः ।
मरणं चेच्छया कामं दुःखितोऽपि न वाञ्छति ॥ ३५ ॥
रोगग्रस्तोऽपि दीनोऽपि न मुमूर्षति कश्चन ।
कथं चेमौ मदोन्मत्तौ मर्तुकामौ भविष्यतः ॥ ३६ ॥
नन्वद्य शरणं यामि विद्यां शक्तिं सुकामदाम् ।
विना तया न सिध्यन्ति कामाः सम्यक्प्रसन्नया ॥ ३७ ॥
एवं सञ्चिन्त्यमानस्तु गगने संस्थितां शिवाम् ।
अपश्यद्‌भगवान्विष्णुर्योगनिद्रां मनोहराम् ॥ ३८ ॥
कृताज्जलिरमेयात्मा तां च तुष्टाव योगवित् ।
विनाशार्थं तयोस्तत्र वरदां भुवनेश्वरीम् ॥ ३९ ॥

सूतजी बोले — भगवान्‌ विष्णु को बात सुनकर दोनों दानव भी युद्ध करने की इच्छा से कुछ दूर जाकर विश्राम करने लगे। उन्हें बहुत दूर बैठे देखकर चतुर्भुज भगवान्‌ विष्णु उनके मरने का उपाय सोचने लगे ॥ ३०-३१ ॥ ध्यान की अवस्था में होकर विचार करने पर उन्हें ज्ञात हो गया कि इन दोनों को देवी के द्वारा इच्छा-मृत्यु का वरदान प्राप्त है, इसी कारण ये थकते नहीं ॥ ३२ ॥ वे सोचने लगे कि मैंने व्यर्थ ही युद्ध किया, मेरा सब परिश्रम व्यर्थ गया। इस (वरदान की) बात को जानकर भी अब मैं कैसे युद्ध करूँ ?॥ ३३ ॥ यदि युद्ध न भी करूँ तो भी ये दैत्य यहाँ से हटेंगे कैसे ? यदि इनका विनाश न होगा तो वरप्राप्त दोनों दुर्धर्ष दैत्य सबको दु:ख देते रहेंगे ॥ ३४ ॥ देवी ने जो वरदान इन्हें दिया है, वह भी अत्यन्त कठिन है । अत्यन्त दुःखी, रोगी और दीन-हीन प्राणी भी स्वेच्छया कभी नहीं मरना चाहता, तब भला वे दोनों मदोन्मत्त दैत्य क्यों मरना चाहेंगे ?॥ ३५-३६ ॥ अतएव अब मैं सब चिन्ता छोड़कर उन आदिशक्ति भगवती विद्यादेवी की शरण मे जाऊँ, जो सबकी मनोकामनाएँ सिद्ध करने वाली हैं; क्योंकि बिना उनके प्रसन्न हुए कोई कामनाएँ पूर्ण नहीं होतीं ॥ ३७ ॥ ऐसा मन में विचार करते ही भगवान्‌ विष्णु ने आकाश में स्थित परम सुन्दर स्वरूपवाली योगनिद्रा भगवती *शिवा’ को देखा। उन्हें देखते ही योगेश्वर अनन्त भगवान्‌ विष्णु उन दोनों दैत्यों के विनाश के लिये हाथ जोड़कर वरप्रदायिनी भगवती ‘ भुवनेश्वरी ‘ की स्तुति करने लगे ॥ ३८-३९ ॥

॥ विष्णुरुवाच ॥
नमो देवि महामाये सृष्टिसंहारकारिणि ।
अनादिनिधने चण्डि भुक्तिमुक्तिप्रदे शिवे ॥ ४० ॥
न ते रूपं विजानामि सगुणं निर्गुणं तथा ।
चरित्राणि कुतो देवि संख्यातीतानि यानि ते ॥ ४१ ॥
अनुभूतो मया तेऽद्य प्रभावश्चातिदुर्घटः ।
यदहं निद्रया लीनः सञ्जातोऽस्मि विचेतनः ॥ ४२ ॥
ब्रह्मणा चातियत्‍नेन बोधितोऽपि पुनः पुनः ।
न प्रबुद्धः सर्वथाहं सङ्कोचितषडिन्द्रियः ॥ ४३ ॥
अचेतनत्वं सम्प्राप्तः प्रभावात्तव चाम्बिके ।
त्वया मुक्तः प्रबुद्धोऽहं युद्धं च बहुधा कृतम् ॥ ४४ ॥
श्रान्तोऽहं न च तौ श्रान्तौ त्वया दत्तवरौ वरौ ।
ब्रह्माणं हन्तुमायातौ दानवौ मदगर्वितौ ॥ ४५ ॥
आहूतौ च मया कामं द्वन्द्वयुद्धाय मानदे ।
कृतं युद्धं महाघोरं मया ताभ्यां महार्णवे ॥ ४६ ॥
मरणे वरदानं ते ततो ज्ञातं महाद्‌भुतम् ।
ज्ञात्वाहं शरणं प्राप्तस्त्वामद्य शरणप्रदाम् ॥ ४७ ॥
साहाय्यं कुरु मे मातः खिन्नोऽहं युद्धकर्मणा ।
दृप्तौ तौ वरदानेन तव देवार्तिनाशने ॥ ४८ ॥

विष्णु बोले — हे देवि! हे महामाये! हे सृष्टि- संहारकारिणि! हे आदि-अन्तरहित! हे चण्डि! हे भुक्तिमुक्ति- प्रदायिनी शिवे! आपको नमस्कार है ॥ ४० ॥ हे देवि! मैं आपके सगुण तथा निर्गुण रूप को नहीं जानता, फिर आपके जो असंख्य अद्भुत चरित्र हैं, उन्हें कैसे जान पाऊँगा? मैंने आपके अत्यन्त दुर्घट प्रभाव को आज जाना है जबकि मैं आपके द्वारा प्रेरित योगनिद्रा में विलीन होकर अचेत हो गया था ॥ ४१-४२ ॥ ब्रह्मा ने मुझे बड़े यत्न से बार-बार जगाया था, किंतु मैं अपनी छहों इन्द्रियों के संकुचित होने के कारण जाग न सका ॥ ४३ ॥ हे अम्बिके! उस समय मैं आपके प्रभाव से अचेत हो गया था। जब आपने अपना वह प्रभाव हटा लिया तब मैं जगा और मैंने उन दानवों के साथ अनेक प्रकार से युद्ध किया। उस युद्ध में मैं तो थक गया, किंतु वे नहीं थके; क्योंकि उन्हें आपका वरदान प्राप्त था। जब वे मदोन्मत्त दानव ब्रह्माजी को मारने दौड़े, तब मैंने भी पुनः द्वन्द्व युद्ध के लिये उनका आह्वान किया। हे मानप्रदायिनि! उस समय मैंने उनके साथ महासागर में घोर युद्ध किया ॥ ४४-४६ ॥ बाद में मुझे ज्ञात हुआ कि आपने उन्हें इच्छामरण का अद्भुत वरदान दिया है। यह जानकर आज मैं शरणदायिनी आपकी शरण में आया हूँ ॥ ४७ ॥ अतएव हे माता! अब मेरी सहायता आप ही करें; क्योंकि मैं युद्ध करते-करते बहुत ही खिन्न हो गया हूँ। हे देवताओं की पीड़ा हरने वाली! आपके वरदान से दोनों दानव मदोन्मत्त हो गये हैं ॥ ४८ ॥

हन्तुं मामुद्यतौ पापौ किं करोमि क्व यामि च ।
इत्युक्ता सा तदा देवी स्मितपूर्वमुवाच ह ॥ ४९ ॥
प्रणमन्तं जगन्नाथं वासुदेवं सनातनम् ।
देवदेव हरे विष्णो कुरु युद्धं पुनः स्वयम् ॥ ५० ॥
वञ्चयित्वा त्विमौ शूरौ हन्तव्यौ च विमोहितौ ।
मोहयिष्याम्यहं नूनं दानवौ वक्रया दृशा ॥ ५१ ॥
जहि नारायणाशु त्वं मम मायाविमोहितौ ।

वे दोनों पापी दैत्य मुझे मार डालना चाहते हैं। अब मैं क्या करूँ? कहाँ जाउँ? प्रणाम करते हुए उन जगन्नाथ सनातन वासुदेव विष्णु के ऐसा कहने पर मुसकराती हुई उन देवी ने उनसे कह हे देवदेव! हे हरे! हे विष्णो! आप पुनः उनसे युद्ध कोजिये ॥ ४९-५० ॥ इन दोनों वीरों को छलपूर्वक मोहित करके ही मारा जा सकता है। मैं अपनी वक्रदृष्टि से उन्हें मोहित कर दूँगी। हे नारायण! अपनी माया से जब मैं इन्हे मोहित कर दूँगी तब आप शीघ्र ही इन दोनों का वध कर डालियेगा ॥ ५११/२

॥ सूत उवाच ॥
तच्छ्रुत्वा वचनं विष्णुस्तस्याः प्रीतिरसान्वितम् ॥ ५२ ॥
संग्रामस्थलमासाद्य तस्थौ तत्र महार्णवे ।
तदायातौ च तौ वीरौ युद्धकामौ महाबलौ ॥ ५३ ॥
वीक्ष्य विष्णुं स्थितं तत्र हर्षयुक्तौ बभूवतुः ।
तिष्ठ तिष्ठ महाकाम कुरु युद्धं चतुर्भुज ॥ ५४ ॥
दैवाधीनौ विदित्वाद्य नूनं जयपराजयौ ।
सबलो जयमाप्नोति दैवाज्जयति दुर्बलः ॥ ५५ ॥
सर्वथैव न कर्तव्यौ हर्षशोकौ महात्मना ।
पुरा वै बहवो दैत्या जिता दानववैरिणा ॥ ५६ ॥
अधुना चावयोः सार्धं युध्यमानः पराजितः ।

सूतजी बोले —  देवीके प्रीतिरस से पूर्ण वचनों को सुनकर भगवान्‌ विष्णु उस सागर में युद्धस्थल में आकर खड़े हो गये। तब विष्णु को आते देख वे दोनों युद्ध के अभिलाषी महाबली दैत्य भी वहाँ आ डटे ॥ ५२-५३ ॥ भगवान्‌ विष्णु को अपने सामने देखकर वे बड़े प्रसन्‍न हुए और कहने लगे   हे महाकाम ! हे चतुर्भुज ! ठहरो-ठहरो; हार और जीत को प्रारब्ध के अधीन समझकर अब तुम हमारे साथ युद्ध करो। बलवान्‌ व्यक्ति विजय प्राप्त करता है, किंतु कभी-कभी भाग्यवश दुर्बल व्यक्ति भी जीत जाता है ॥ ५४-५५ ॥ आप जैसे महापुरुष को जय या पराजय में हर्ष या शोक कभी नहीं करना चाहिये। आपने दानव शत्रु होकर पूर्वकाल में बहुत-से दैत्यों को अनेक बार हराया है, परंतु इस समय तो हम दोनों के साथ लड़ते हुए आप पराजित हो गये हैं ॥ ५६१/२

॥ सूत उवाच ॥
इत्युक्त्वा तौ महाबाहू युद्धाय समुपस्थितौ ॥ ५७ ॥
वीक्ष्य विष्णुर्जघानाशु मुष्टिनाद्‌भुतकर्मणा ।
तावप्यतिबलोन्मत्तौ जध्नतुर्मुष्टिना हरिम् ॥ ५८ ॥
एवं परस्परं जातं युद्धं परमदारुणम् ।
युध्यमानौ महावीर्यौ दृष्ट्वा नारायणस्तदा ॥ ५९ ॥
अपश्यत्सम्मुखं देव्याः कृत्वा दीनां दृशं हरिः ।

सूतजी बोले —  ऐसा कहकर वे दोनों महाबाहु दैत्य युद्ध करने को तत्पर हो गये। तब वहाँ अवसर देखकर ज्यों ही विचित्रकर्मा विष्णु ने उन दोनों पर मुष्टि से प्रहार किया, त्यों ही उन दोनों बलोन्मत्त दैत्यों ने भी विष्णु पर मुष्टिप्रहार किया ॥ ५७-५८ ॥ इस प्रकार उनमें परस्पर महाभयंकर युद्ध होने लगा। उन दोनों महाबलशाली दानवों को युद्धरत देखकर नारायण श्रीहरि ने दीन दृष्टि से भगवती को ओर देखा ॥ ५९१/२

॥ सूत उवाच ॥
तं वीक्ष्य तादृशं विष्णुं करुणारससंयुतम् ॥ ६० ॥
जहासातीव ताम्राक्षी वीक्षमाणा तदासुरौ ।
तौ जघान कटाक्षैश्च कामबाणैरिवापरैः ॥ ६१ ॥
मन्दस्मितयुतैः कामं प्रेमभावयुतैरनु ।
दृष्ट्वा मुमुहतुः पापौ देव्या वक्रविलोकनम् ॥ ६२ ॥
विशेषमिति मन्वानौ कामबाणातिपीडितौ ।
वीक्षमाणौ स्थितौ तत्र तां देवीं विशदप्रभाम् ॥ ६३ ॥
हरिणापि च तद्‌दृष्टं देव्यास्तत्र चिकीर्षितम् ।
मोहितौ तौ परिज्ञाय भगवान्कार्यवित्तमः ॥ ६४ ॥
उवाच तौ हसन् श्लक्ष्णं मेघगम्भीरया गिरा ।
वरं वरयतां वीरौ युवयोर्योऽभिवाच्छितः ॥ ६५ ॥
ददामि परमप्रीतो युद्धेन युवयोः किल ।
दानवा बहवो दृष्टा युध्यमाना मया पुरा ॥ ६६ ॥
युवयोः सदृशः कोऽपि न दृष्टो न च वै श्रुतः ।
तस्मात्तुष्टोऽस्मि कामं वै निस्तुलेन बलेन च ॥ ६७ ॥
भ्रात्रोश्च वाञ्छितं कामं प्रयच्छामि महाबलौ ।

सूतजी बोले —  विष्णु को ऐसी करुणाजनक दीन दशा देखकर अरुण नेत्रोंवाली भगवती उन दोनों दैत्यों की ओर देखकर हँसने लगीं और उन्होंने दूसरे कामबाणों के समान, मन्द मुसकानयुक्त तथा प्रेमभाव से भरे अपने कटाक्षों से उन पर प्रहार किया। इस प्रकार देवी के कटाक्ष को देखकर वे पापी मधु- कैटभ अत्यन्त मोहित हो गये। वे कामान्ध दानव अपने ऊपर भगवती की विशेष अनुकम्पा जानकर कामबाण से अत्यन्त पीडित होने लगे और अपूर्व शोभाशालिनी भगवती को देखते हुए वे वहीं खड़े हो गये ॥ ६०-६३ ॥ भगवान्‌ विष्णु भी देवी के उस प्रयत्न को समझ गये। दोनों कामी दानवों को देवी की माया से विमोहित जानकर स्वकार्यसाधक भगवान्‌ विष्णु ने वहाँ मेघ के समान गम्भीर एवं मधुर वचनों के द्वारा उन दोनों का उपहास करते हुए कहा —  हे वीरो! तुम्हारी जो इच्छा हो, वर माँगो ॥ ६४-६५ ॥ तुम दोनों के युद्ध से मैं अत्यन्त हर्षित हुँ, अतः मैं तुम्हें मनोभिलषित वर दूँगा । यद्यपि पूर्वकाल में भी मेरे द्वारा अनेक दानव युद्ध करते हुए देखे गये हैं, किंतु तुम दोनों भाइयों के समान मैंने किसी को देखा-सुना नहीं । तुम दोनों के अतुलनीय बल को देखकर मैं बहुत सन्तुष्ट हूँ। हे महाबली दानवो! मैं तुम दोनों भाइयों की वांछित कामनाएँ पूर्ण करूँगा ॥ ६६-६७१/२

॥ सूत उवाच ॥
तच्छ्रुत्वा वचनं विष्णोः साभिमानौ स्मरातुरौ ॥ ६८ ॥
वीक्षमाणौ महामायां जगदानन्दकारिणीम् ।
तमूचतुश्च कामार्तौ विष्णुं कमललोचनौ ॥ ६९ ॥
हरे न याचकावावां त्वं किं दातुमिहेच्छसि ।
ददाव तुल्यं देवेश दातारौ नौ न याचकौ ॥ ७० ॥
प्रार्थय त्वं हृषीकेश मनोऽभिलषितं वरम् ।
तुष्टौ स्वस्तव युद्धेन वासुदेवाद्‌भुतेन च ॥ ७१ ॥
तयोस्तद्वचनं श्रुत्वा प्रत्युवाच जनार्दनः ।
भवेतामद्य मे तुष्टौ मम वध्यावुभावपि ॥ ७२ ॥

सूतजी बोले — विष्णु का यह वचन सुनकर कमल के समान नेत्र वाले कामपीड़ित वे दोनों दैत्य जगदानन्ददायिनी भगवती महामाया को देखते हुए विष्णु से अभिमानपूर्वक बोले ॥ ६८-६९ ॥ हे विष्णो! हमलोग याचक नहीं हैं, अत: आप हम लोगों को देना क्यों चाहते हैं ? हे देवेश! यदि आप लेना चाहें तो आप जो माँगिये हम दे सकते हैं; क्योंकि हमलोग भिक्षुक नहीं हैं, दाता हैं। हे हृषीकेश! आप अपना मनोभिलषित वरदान माँगिये । हे वासुदेव! आपके अद्भुत युद्ध से हमलोग आप पर अत्यन्त प्रसन्न हैं ॥ ७०-७१ ॥ उन दोनों का वचन सुनकर भगवान्‌ विष्णु ने उत्तर दिया “ यदि तुम दोनों मेरे ऊपर प्रसन्न हो तो यही वरदान दो कि तुम दोनों भाई अब मेरे ही हाथों मारे जाओ’ ॥ ७२ ॥

॥ सूत उवाच ॥
तच्छ्रुत्वा वचनं विष्णोर्दानवौ चातिविस्मितौ ।
वञ्चिताविति मन्वानौ तस्थतुः शोकसंयुतौ ॥ ७३ ॥
विचार्य मनसा तौ तु दानवौ विष्णुमूचतुः ।
प्रेक्ष्य सर्वं जलमयं भूमिं स्थलविवर्जिताम् ॥ ७४ ॥
हरे योऽयं वरो दत्तस्त्वया पूर्वं जनार्दन ।
सत्यवागसि देवेश देहि तं वाञ्छितं वरम् ॥ ७५ ॥
निर्जले विपुले देशे हनस्व मधुसूदन ।
वध्यावावां तु भवतः सत्यवाग्भव माधव ॥ ७६ ॥
स्मृत्वा चक्रं तदा विष्णुस्तावुवाच हसन्हरिः ।
हन्म्यद्य वां महाभागौ निर्जले विपुले स्थले ॥ ७७ ॥
इत्युक्त्या देवदेवेश ऊरू कृत्वातिविस्तरौ ।
दर्शयामास तौ तत्र निर्जलं च जलोपरि ॥ ७८ ॥
नास्त्यत्र दानवौ वारि शिरसी मुञ्चतामिह ।
सत्यवागहमद्यैव भविष्यामि च वां तथा ॥ ७९ ॥

सूतजी बोले — विष्णु का वचन सुनकर दोनों भाई चकित हो गये और अपने को उनके द्वारा ठगा हुआ समझकर शोक से चिन्तित हो गये ॥ ७३ ॥ कुछ देर के बाद मन में विचारकर सम्पूर्ण भूमि को स्थलरहित तथा वहाँ सर्वत्र जल-ही-जल देखकर उन्होंने विष्णु से कहा हे जनार्दन विष्णो! आपने हम-लोगों को पहले जो वरदान देने को कहा था, यदि आप सत्यवादी हैं तो पहले उस वांछित वर को प्रदान कीजिये ॥ ७४-७५ ॥ हे मधुसूदन! आप हमें किसी निर्जल प्रदेश की सुविस्तृत भूमि पर मारिये तभी हम आपसे मारे जा सकेंगे, अन्यथा नहीं। अत: हे माधव अब आप सत्यवादी बनिये ॥ ७६ ॥ तब भगवान्‌ विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र का स्मरण करके उन दानवों से हँसते हुए कहा “हे महाभागो! [तुम्हारे कथनानुसार] निर्जल तथा सुविस्तृत भूमिपर ही मैं आज तुम दोनों को मारूँगा’ ॥ ७७ ॥ ऐसा कहकर देवताओं के आराध्य भगवान्‌ विष्णु ने अपनी दोनों जाँघों को सुविस्तृत करके जल के ऊपर ही स्थल दिखा दिया और उनसे कहा ‘ दैत्यो! [ देखो, ] यहाँ जल नहीं है, पृथ्वी है। अतः यहीं पर तुम दोनों अपना सिर रखो। ऐसा करने से ही आज हम और तुम दोनों सत्यवादी सिद्ध होंगे’ ॥ ७८-७९ ॥

तदाकर्ण्य वचस्तथ्यं विचिन्त्य मनसा च तौ ।
वर्धयामासतुर्देहं योजनानां सहस्रकम् ॥ ८० ॥
भगवान्द्विगुणं चक्रे जघनं विस्मितौ तदा ।
शीर्षे सन्दधतां तत्र जघने परमाद्‌भुते ॥ ८१ ॥
रथांगेन तदा छिन्ने विष्णुना प्रभविष्णुना ।
जघनोपरि वेगेन प्रकृष्टे शिरसी तयोः ॥ ८२ ॥
गतप्राणौ तदा जातौ दानवौ मधुकैटभौ ।
सागरः सकलो व्याप्तस्तदा वै मेदसा तयोः ॥ ८३ ॥
मेदिनीति ततो जातं नाम पृथ्व्याः समन्ततः ।
अभक्ष्या मृत्तिका तेन कारणेन मुनीश्वराः ॥ ८४ ॥
इति वः कथितं सर्वं यत्पृष्टोऽस्मि सुनिश्चितम् ।
महाविद्या महामाया सेवनीया सदा बुधैः ॥ ८५ ॥
आराध्या परमा शक्तिः सर्वैरपि सुरासुरैः ।
नातः परतरं किञ्चिदधिकं भुवनत्रये ॥ ८६ ॥
सत्यं सत्यं पुनः सत्यं वेदशास्त्रार्थनिर्णयः ।
पूजनीया परा शक्तिर्निर्गुणा सगुणाथवा ॥ ८७ ॥
॥ इति श्रीमद्देवीभागवते महापुराणेऽष्टादशसाहस्र्यां संहितायां प्रथमस्कन्धे हरिकृतमधुकैटभवधवर्णनं नाम नवमोऽध्यायः ॥ ९ ॥

उस समय विष्णु का तथ्यपूर्ण वचन सुनकर तथा अपने मन में विचार करके उन दोनों दैत्यों ने अपना शरीर बढ़ाकर हजारों योजन लम्बा-चौड़ा कर लिया ॥ ८० ॥ तब भगवान्‌ विष्णु ने भी अपनी दोनों जाँघों को बढ़ाकर उससे भी द्विगुणित कर दिया। यह देखकर वे दोनों दैत्य बड़े विस्मय में पड़ गये, [परंतु अपनी बात सत्य प्रमाणित करने के लिये] उन्होंने अपने-अपने मस्तक उस अत्यन्त अद्भुत जंघे पर रख दिये। उसी समय प्रतापी भगवान्‌ विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से जंघे पर स्थित उनके विशाल सिरों को वेगपूर्वक धड़ से अलग कर दिया ॥ ८१-८२ ॥ जब दोनों दैत्य मधु और कैटभ मर गये, तब उन्हीं की मेद (चर्बी)-से सम्पूर्ण सागर पट गया। हे मुनीश्वरो! तभी से पृथ्वी का नाम ‘मेदिनी’ पड़ गया और इसीलिये मृत्तिका भी अभक्ष्य मानी जाने लगी ॥ ८३-८४ ॥

आप लोगों ने जो प्रश्‍न किया था, उसका ठीक- ठीक उत्तर मैंने दे दिया। बुद्धिमान्‌ मनुष्यों को चाहिये कि वे महामाया महाविद्या की सर्वदा उपासना करते रहें; क्योंकि वे पराशक्ति ही समस्त देव-दानवों द्वारा आराध्य हैं। उनसे बढ़कर कोई दूसरा देवता तीनों लोकों में नहीं है ॥ ८५-८६ ॥यह बात सर्वदा सत्य है एवं वेदों तथा शास्त्रों का निष्कर्ष है कि सगुण अथवा निर्गुणरूप में सर्वदा उस पराशक्ति का ही पूजन करते रहना चाहिये ॥ ८७ ॥

॥ इस प्रकार अठारह हजार श्लोकों वाली श्रीमद्देवीभागवत महापुराण संहिता के अन्तर्गत प्रथम स्कन्ध का ‘हरिकृतमधुकैटभवधवर्णनं’ नामक नौवाँ अध्याय पूर्ण हुआ ॥ ९ ॥

Please follow and like us:
Pin Share

Discover more from Vadicjagat

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.