Print Friendly, PDF & Email

श्रीमद्भागवतमहापुराण – अष्टम स्कन्ध – अध्याय २३
ॐ श्रीपरमात्मने नमः
ॐ श्रीगणेशाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
तेईसवाँ अध्याय
बलि का बन्धन से छूटकर सुतल लोक को जाना

श्रीशुकदेवजी कहते हैं — जन्म सनातन पुरुष भगवान् ने इस प्रकार कहा, तो साधुओं के आदरणीय महानुभाव दैत्यराज के नेत्रों में आँसू छलक आये । प्रेम के उद्रेक से उनका गला भर आया । वे हाथ जोड़कर गद्गद वाणी से भगवान् से कहने लगे ॥ १ ॥

बलि ने कहा — प्रभो ! मैंने तो आपको पूरा प्रणाम भी नहीं किया, केवल प्रणाम करने मात्र की चेष्टा भर की । इसीसे मुझे वह फल मिला, जो आपके चरणों के शरणागत भक्तों को प्राप्त होता है । बड़े-बड़े लोकपाल और देवताओं पर आपने जो कृपा कभी नहीं की, वह मुझ-जैसे नीच असुर को सहज ही प्राप्त हो गयी ॥ २ ॥

श्रीशुकदेवजी कहते हैं — परीक्षित् ! यों कह्ते ही बलि वरुण के पाशों से मुक्त हो गये । तब उन्होंने भगवान्, ब्रह्माजी और शङ्करजी को प्रणाम किया और इसके बाद बड़ी प्रसन्नता से असुरों के साथ सुतल लोक की यात्रा की ॥ ३ ॥ इस प्रकार भगवान् ने बलि से स्वर्ग का राज्य लेकर इन्द्र को दे दिया, अदिति की कामना पूर्ण की और स्वयं उपेन्द्र बनकर वे सारे जगत् का शासन करने लगे ॥ ४ ॥ जब प्रह्लाद ने देखा कि मेरे वंशधर पौत्र राजा बलि बन्धन से छूट गये और उन्हें भगवान् का कृपा-प्रसाद प्राप्त हो गया, तो वे भक्ति-भाव से भर गये । उस समय उन्होंने भगवान् की इस प्रकार स्तुति की ॥ ५ ॥

प्रह्लादजी ने कहा — प्रभो ! यह कृपाप्रसाद तो कभी ब्रह्माजी, लक्ष्मीजी और शंकरजी को भी नहीं प्राप्त हुआ, तब दूसरों की बात ही क्या है । अहो ! विश्ववन्द्य ब्रह्मा आदि भी जिनके चरणों की वन्दना करते रहते हैं, वही आप हम असुरों के दुर्गपाल किलेदार हो गये ॥ ६ ॥ शरणागतवत्सल प्रभो ! ब्रह्मा आदि लोकपाल आपके चरणकमलों का मकरन्द-रस सेवन करने के कारण सृष्टि रचना की शक्ति आदि अनेक विभूतियाँ प्राप्त करते हैं । हमलोग तो जन्म से ही खल और कुमार्गगामी हैं, हम पर आपकी ऐसी अनुग्रहपूर्ण दृष्टि कैसे हो गयी, जो आप हमारे द्वारपाल ही बन गये ॥ ७ ॥ आपने अपनी योगमाया से खेल-ही-खेल में त्रिभुवन की रचना कर दी । आप सर्वज्ञ, सर्वात्मा और समदर्शी हैं । फिर भी आपकी लीलाएँ बड़ी विलक्षण जान पड़ती हैं । आपका स्वभाव कल्पवृक्ष के समान है; क्योंकि आप अपने भक्तों से अत्यन्त प्रेम करते हैं । इससे कभी-कभी उपासकों के प्रति पक्षपात और विमुखों के प्रति निर्दयता भी आपमें देखी जाती है ॥ ८ ॥

श्रीभगवान् ने कहा — बेटा प्रह्लाद ! तुम्हारा कल्याण हो । अब तुम भी सुतल लोक में जाओ । वहाँ अपने पौत्र बलि के साथ आनन्दपूर्वक रहो और जाति-बन्धुओं को सुखी करो ॥ ९ ॥ वहाँ तुम मुझे नित्य ही गदा हाथ में लिये खड़ा देखोगे । मेरे दर्शन के परमानन्द में मग्न रहने के कारण तुम्हारे सारे कर्मबन्धन नष्ट हो जायेंगे ॥ १० ॥

श्रीशुकदेवजी कहते हैं — परीक्षित् ! समस्त दैत्यसेना के स्वामी विशुद्धबुद्धि प्रह्लादजी ने ‘जो आज्ञा’ कहकर हाथ जोड़, भगवान् का आदेश मस्तक पर चढ़ाया । फिर उन्होंने बलि के साथ आदिपुरुष भगवान् की परिक्रमा की, उन्हें प्रणाम किया और उनसे अनुमति लेकर सुतल लोक की यात्रा की ॥ ११-१२ ॥ परीक्षित् ! उस समय भगवान् श्रीहरि ने ब्रह्मवादी ऋत्विजों की सभा में अपने पास ही बैठे हुए शुक्राचार्यजी से कहा ॥ १३ ॥ ‘ब्रह्मन् ! आपका शिष्य यज्ञ कर रहा था । उसमें जो त्रुटि रह गयी है, उसे आप पूर्ण कर दीजिये । क्योंकि कर्म करने में जो कुछ भूल-चूक हो जाती है, वह ब्राह्मणों की कृपादृष्टि से सुधर जाती हैं’ ॥ १४ ॥

शुक्राचार्यजी ने कहा — भगवन् ! जिसने अपना समस्त कर्म समर्पित करके सब प्रकार से यज्ञेश्वर यज्ञपुरुष आपकी पूजा की हैं — उसके कर्म में कोई त्रुटि, कोई विषमता कैसे रह सकती है ? ॥ १५ ॥ क्योंकि मन्त्रों की, अनुष्ठान-पद्धति की, देश, काल, पात्र और वस्तु की सारी भूलें आपके नाम संकीर्तन मात्र से सुधर जाती हैं; आपका नाम सारी त्रुटियों को पूर्ण कर देता है ॥ १६ ॥ तथापि अनन्त ! जब आप स्वयं कह रहे हैं, तब मैं आपकी आज्ञा का अवश्य पालन करूँगा । मनुष्य के लिये सबसे बड़ा कल्याण का साधन यही है कि वह आपकी आज्ञा का पालन करे ॥ १७ ॥

श्रीशुकदेवजी कहते हैं — भगवान् शुक्राचार्य भगवान् श्रीहरि की यह आज्ञा स्वीकार करके दूसरे ब्रह्मर्षियों के साथ, बलि के यज्ञ में जो कमी रह गयी थी, उसे पूर्ण किया ॥ १८ ॥ परीक्षित् ! इस प्रकार वामनभगवान् ने बलि से पृथ्वी की भिक्षा माँगकर अपने बड़े भाई इन्द्र को स्वर्ग का राज्य दिया, जिसे उनके शत्रुओं ने छीन लिया था ॥ १९ ॥ इसके बाद प्रजापतियों के स्वामी ब्रह्माजी ने देवर्षि, पितर, मनु, दक्ष, भृगु, अङ्गिरा, सनत्कुमार और शङ्करजी के साथ कश्यप एवं अदिति की प्रसन्नता के लिये तथा सम्पूर्ण प्राणियों के अभ्युदय के लिये समस्त लोक और लोकपालो के स्वामी के पद पर वामन भगवान् का अभिषेक कर दिया ॥ २०-२१ ॥

परीक्षित् ! वेद, समस्त देवता, धर्म, यश, लक्ष्मी, मङ्गल, व्रत, स्वर्ग और अपवर्ग-सबके रक्षक के रूप में सबके परम कल्याण के लिये सर्वशक्तिमान् वामनभगवान् को उन्होंने उपेन्द्र का पद दिया । उस समय सभी प्राणियों को अत्यन्त आनन्द हुआ ॥ २२-२३ ॥ इसके बाद ब्रह्माजी की अनुमति से लोकपालों के साथ देवराज इन्द्न वामनभगवान् को सबसे आगे विमान पर बैठाया और अपने साथ स्वर्ग लिवा ले गये ॥ २४ ॥ इन्द्र को एक तो त्रिभुवन का राज्य मिल गया और दूसरे, वामनभगवान् के करकमलों की छत्रछाया ! सर्वश्रेष्ठ ऐश्वर्यलक्ष्मी उनकी सेवा करने लगी और वे निर्भय होकर आनन्दोत्सव मनाने लगे ॥ २५॥ ब्रह्मा, शङ्कर, सनत्कुमार, भृगु आदि मुनि, पितर, सारे भूत, सिद्ध और विमानारोही देवगण भगवान् के इस परम अद्भुत एवं अत्यन्त महान् कर्म का गान करते हुए अपने-अपने लोक को चले गये और सबने अदिति की भी बड़ी प्रशंसा की ॥ २६-२७ ॥

परीक्षित् ! तुम्हें मैंने भगवान् की यह सब लीला सुनायी । इससे सुनने वालों के सारे पाप छूट जाते हैं ॥ २८ ॥ भगवान् की लीलाएँ अनन्त हैं, उनकी महिमा अपार है । जो मनुष्य उसका पार पाना चाहता है, वह मानो पृथ्वी के परमाणुओं को गिन डालना चाहता है । भगवान् के सम्बन्ध में मन्त्रद्रष्टा महर्षि वसिष्ठ ने वेदों में कहा है कि ऐसा पुरुष न कभी हुआ, न हैं और न होगा जो भगवान् की महिमा का पार पा सके’ ॥ २९ ॥ देवताओं के आराध्यदेव अद्भुतलीलाघारी वामनभगवान् के अवतार-चरित्र का जो श्रवण करता है, उसे परम गति की प्राप्ति होती है ॥ ३० ॥ देवयज्ञ, पितृयज्ञ और मनुष्ययज्ञ किसी भी कर्म का अनुष्ठान करते समय जहाँ-जहाँ भगवान् की इस लीला का कीर्तन होता है, वह कर्म सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जाता हैं । यह बड़े-बड़े महात्माओं का अनुभव है ॥ ३१ ॥

॥ श्रीमद्भागवते महापुराणे पारमहंस्यां संहितायां अष्टमस्कन्धे त्रयोविंशोऽध्यायः ॥
॥ हरिः ॐ तत्सत् श्रीकृष्णार्पणमस्तु ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.