April 19, 2019 | Leave a comment श्रीमद्भागवतमहापुराण – दशम स्कन्ध पूर्वार्ध – अध्याय १३ ॐ श्रीपरमात्मने नमः ॐ श्रीगणेशाय नमः ॐ नमो भगवते वासुदेवाय तेरहवाँ अध्याय ब्रह्माजी का मोह और उसका नाश श्रीशुकदेवजी कहते हैं — परीक्षित् ! तुम बड़े भाग्यवान् हो । भगवान् के प्रेमी भक्तों में तुम्हारा स्थान श्रेष्ठ है । तभी तो तुमने इतना सुन्दर प्रश्न किया है । यों तो तुम्हें बार-बार भगवान् की लीला-कथाएँ सुनने को मिलती हैं, फिर भी तुम उनके सम्बन्ध में प्रश्न करके उन्हें और भी सरस-और भी नूतन बना देते हो ॥ १ ॥ रसिक संतों की वाणी, कान और हृदय भगवान् की लीला के गान, श्रवण और चिन्तन के लिये ही होते हैं उनका यह स्वभाव ही होता है कि वे क्षण-प्रतिक्षण भगवान् की लीलाओं को अपूर्व रसमयी और नित्य-नूतन अनुभव करते रहें — ठीक वैसे ही, जैसे लम्पट पुरुषों को स्त्रियों की चर्चा में नया-नया रस जान पड़ता है ॥ २ ॥ परीक्षित् ! तुम एकाग्र-चित्त से श्रवण करो । यद्यपि भगवान् की यह लीला अत्यन्त रहस्यमयी है, फिर भी मैं तुम्हें सुनाता हूँ । क्योंकि दयालु आचार्यगण अपने प्रेमी शिष्य को गुप्त रहस्य भी बतला दिया करते हैं ॥ ३ ॥ यह तो मैं तुमसे कह ही चुका है कि भगवान् श्रीकृष्ण ने अपने साथी ग्वालबालों को मृत्यु रूप अघासुर के मुँह से बचा लिया । इसके बाद वे उन्हें यमुना के पुलिन पर ले आये और उनसे कहने लगे — ॥ ४॥ ‘मेरे प्यारे मित्रो ! यमुनाजी का यह पुलिन अत्यन्त रमणीय है । देखो तो सही, यहाँ का बालू कितनी कोमल और स्वच्छ है । हम लोगों के लिये खेलने की तो यहाँ सभी सामग्री विद्यमान है । देखो, एक ओर रंग-बिरंगे कमल खिले हुए हैं और उनकी सुगन्ध से खिंचकर भौंरे गुंजार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर सुन्दर-सुन्दर पक्षी बड़ा ही मधुर कलरव कर रहे हैं, जिसकी प्रतिध्वनि से सुशोभित वृक्ष इस स्थान की शोभा बढ़ा रहे हैं ॥ ५ ॥ अब हम लोगों को यहाँ भोजन कर लेना चाहिये; क्योंकि दिन बहुत चढ़ आया हैं और हम लोग भूख से पीड़ित हो रहे हैं । बछड़े पानी पीकर समीप ही धीरे-धीरे हरी-हरी घास चरते रहें ॥ ६ ॥ ग्वालबालों ने एक स्वर से कहा — ‘ठीक है, ठीक है !’ उन्होंने बछड़ों को पानी पिलाकर हरी-हरी घास में छोड़ दिया और अपने-अपने छीके खोल-खोलकर भगवान् के साथ बड़े आनन्द से भोजन करने लगे ॥ ७ ॥ सबके बीच में भगवान् श्रीकृष्ण बैठ गये । उनके चारों ओर ग्वालबालों ने बहुत-सी मण्डलाकार पंक्तियाँ बना लीं और एक-से-एक सटकर बैठ गये । सबके मुँह श्रीकृष्ण की ओर थे और सबकी आँखें आनन्द से खिल रही थीं । वन-भोजन के समय श्रीकृष्ण के साथ बैठे हुए ग्वालबाल ऐसे शोभायमान हो रहे थे, मानो कमल की कर्णिका के चारों ओर उसकी छोटी-बड़ी पँखुड़ियाँ सुशोभित हो रही हों ॥ ८ ॥ कोई पुष्प तो कोई पत्ते और कोई-कोई पल्लव, अंकुर, फल, छीके, छाल एवं पत्थरों के पात्र बनाकर भोजन करने लगे ॥ ९ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण और ग्वालबाल सभी परस्पर अपनी-अपनी भिन्न-भिन्न रुचि का प्रदर्शन करते । कोई किसी को हँसा देता, तो कोई स्वयं ही हँसते-हँसते लोट-पोट हो जाता । इस प्रकार वे सब भोजन करने लगे ॥ १० ॥ (उस समय श्रीकृष्ण की छटा सबसे निराली थी ।) उन्होंने मुरली को तो कमर की फेंट में आगे की ओर खोंस लिया था । सिंगी और बेंत बगल में दबा लिये थे । बायें हाथ में बड़ा ही मधुर घृतमिश्रित दही-भात का ग्रास था और अँगुलियों में अदरक, नीबू आदि के अचार-मुरब्बे दबा रक्खे थे । ग्वालबाल उनको चारों ओर से घेरकर बैठे हुए थे और वे स्वयं सबके बीच में बैठकर अपनी विनोदभरी बातों से अपने साथी ग्वालबालों को हँसाते जा रहे थे । जो समस्त यज्ञों के एकमात्र भोक्ता हैं, वे ही भगवान् ग्वालबालों के साथ बैठकर इस प्रकार बाल-लीला करते हुए भोजन कर रहे थे और स्वर्ग के देवता आश्चर्यचकित होकर यह अद्भुत लीला देख रहे थे ॥ ११ ॥ भरतवंशशिरोमणे ! इस प्रकार भोजन करते-करते ग्वालबाल भगवान् की इस रसमयी लीला में तन्मय हो गये । उसी समय उनके बछड़े हरी-हरी घास के लालच से घोर जंगल में बड़ी दूर निकल गये ॥ १२ ॥ जब ग्वालबालों का ध्यान उस ओर गया, तब तो वे भयभीत हो गये । उस समय अपने भक्तों के भय को भगा देनेवाले भगवान् श्रीकृष्ण ने कहा — ‘मेरे प्यारे मित्रो ! तुमलोग भोजन करना बंद मत करो । मैं अभी बछड़ों को लिये आता हूँ ॥ १३ ॥ ग्वालबालों से इस प्रकार कहकर भगवान् श्रीकृष्ण हाथ में दही-भात का कौर लिये ही पहाड़ों, गुफाओं, कुञ्जों एवं अन्यान्य भयङ्कर स्थानों में अपने तथा साथियों के बछड़ों को ढूंढने चल दिये ॥ १४ ॥ परीक्षित् ! ब्रह्माजी पहले से ही आकाश में उपस्थित थे । प्रभु के प्रभाव से अघासुर का मोक्ष देखकर उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ । उन्होंने सोचा कि लीला से मनुष्य-बालक बने हुए भगवान् श्रीकृष्ण की कोई और मनोहर महिमामयी लीला देखनी चाहिये । ऐसा सोचकर उन्होंने पहले तो बछड़ों को और भगवान् श्रीकृष्ण के चले जाने पर ग्वालबालों को भी अन्यत्र ले जाकर रख दिया और स्वयं अन्तर्धान हो गये । अन्ततः वे जड़ कमल की ही तो सन्तान हैं ॥ १५ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण बछड़े न मिलने पर यमुनाजी के पुलिन पर लौट आये, परन्तु यहाँ क्या देखते हैं कि ग्वालबाल भी नहीं हैं । तब उन्होंने वन में घूम-घूमकर चारों ओर उन्हें ढूंढा ॥ १६ ॥ परन्तु जब ग्वालबाल और बछड़े उन्हें कहीं न मिले, तब वे तुरंत जान गये कि यह सब ब्रह्मा की करतूत है । वे तो सारे विश्व के एकमात्र ज्ञाता हैं ॥ १७ ॥ अब भगवान् श्रीकृष्ण ने बछड़ों और ग्वालबालों की माताओं को तथा ब्रह्माजी को भी आनन्दित करने के लिये अपने-आपको ही बछड़ों और ग्वालबालों-दोनों के रूप में बना लिया । क्योंकि वे ही तो सम्पूर्ण विश्व के कर्ता सर्वशक्तिमान् ईश्वर हैं ॥ १८ ॥ परीक्षित् ! वे बालक और बछड़े संख्या में जितने थे, जितने छोटे-छोटे उनके शरीर थे, उनके हाथ-पैर जैसे-जैसे थे, उनके पास जितनी और जैसी छड़ियाँ, सिंगी, बाँसुरी, पत्ते और छीके थे, जैसे और जितने वस्त्राभूषण थे, उनके शील, स्वभाव, गुण, नाम, रूप और अवस्थाएँ जैसी थी, जिस प्रकार वे खाते-पीते और चलते थे, ठीक वैसे ही और उतने ही रूपों में सर्वस्वरूप भगवान् श्रीकृष्ण प्रकट हो गये । उस समय यह सम्पूर्ण जगत् विष्णुरूप हैं — यह वेदवाणी मानो मूर्तिमती होकर प्रकट हो गयी ॥ १९ ॥ सर्वात्मा भगवान् स्वयं ही बछड़े बन गये और स्वयं ही ग्वालबाल । अपने आत्मस्वरूप बछड़ों को अपने आत्मस्वरूप ग्वालबालों के द्वारा घेरकर अपने ही साथ अनेकों प्रकार के खेल खेलते हुए उन्होंने व्रज में प्रवेश किया ॥ २० ॥ परीक्षित् ! जिस ग्वालबाल के जो बछड़े थे, उन्हें उसी ग्वालबाल के रूप से अलग-अलग ले जाकर उसकी बाखल में घुसा दिया और विभिन्न बालकों के रूप में उनके भिन्न-भिन्न घरों में चले गये ॥ २१ ॥ ग्वालबालों की माताएँ बाँसुरी की तान सुनते ही जल्दी से दौड़ आयीं । ग्वालबाल बने हुए परब्रह्म श्रीकृष्ण को अपने बच्चे समझकर हाथों से उठाकर उन्होंने जोर से हृदय से लगा लिया । वे अपने स्तनों से वात्सल्य-स्नेह की अधिकता के कारण सुधा से भी मधुर और आसव से भी मादक चुचुआता हुआ दूध उन्हें पिलाने लगीं ॥ २२ ॥ परीक्षित् ! इसी प्रकार प्रतिदिन सन्ध्या समय भगवान् श्रीकृष्ण उन ग्वालबालों के रूप में वन से लौट आते और अपनी बालसुलभ लीलाओं से माताओं को आनन्दित करते । वे माताएँ उन्हें उबटन लगातीं, नहलातीं, चन्दन का लेप करतीं और अच्छे-अच्छे वस्त्रों तथा गहनों से सजातीं । दोनों भौहों के बीच में डीठ से बचाने के लिये काजल का डिठौना लगा देतीं तथा भोजन करातीं और तरह-तरह से बड़े लाड़-प्यार से उनका लालन-पालन करतीं ॥ २३ ॥ ग्वालिनों के समान गौएँ भी जब जंगलों में से चरकर जल्दी-जल्दी लौटतीं और उनकी हुंकार सुनकर उनके प्यारे बछड़े दौड़कर उनके पास आ जाते, तब वे बार-बार उन्हें अपनी जीभ से चाटतीं और अपना दूध पिलातीं । उस समय स्नेह की अधिकता के कारण उनके थनों से स्वयं ही दूध की धारा बहने लगती ॥ २४ ॥ इन गायों और ग्वालिनों का मातृभाव पहले-जैसा ही ऐश्वर्य-ज्ञान रहित और विशुद्ध था । हाँ, अपने असली पुत्रों की अपेक्षा इस समय उनका स्नेह अवश्य अधिक था । इसी प्रकार भगवान् भी उनके पहले पुत्रों के समान ही पुत्रभाव दिखला रहे थे, परन्तु भगवान् में उन बालकों के जैसा मोह का भाव नहीं था कि मैं इनका पुत्र हूँ ॥ २५ ॥ अपने-अपने बालकों के प्रति व्रजवासियों की स्नेह-लता दिन-प्रतिदिन एक वर्ष तक धीरे-धीरे बढ़ती ही गयी । यहाँ तक कि पहले श्रीकृष्ण में उनका जैसा असीम और अपूर्व प्रेम था, वैसा ही अपने इन बालकों के प्रति भी हो गया ॥ २६ ॥ इस प्रकार सर्वात्मा श्रीकृष्ण बछड़े और ग्वालबालों के बहाने गोपाल बनकर अपने बालरूप से वत्स-रूप का पालन करते हुए एक वर्ष तक वन और गोष्ठ में क्रीड़ा करते रहे ॥ २७ ॥ जब एक वर्ष पूरा होने में पाँच-छः रातें शेष थीं, तब एक दिन भगवान् श्रीकृष्ण बलरामजी के साथ बछड़ों को चराते हुए वन में गये ॥ २८ ॥ उस समय गौएँ गोवर्धन की चोटी पर घास चर रही थीं । वहाँ से उन्होंने व्रज के पास ही घास चरते हुए बहुत दूर अपने बछड़ों को देखा ॥ २९ ॥ बछडों को देखते ही गौओं का वात्सल्य-स्नेह उमड़ आया । वे अपने-आपकी सुध-बुध खो बैठीं और ग्वालों के रोकने की कुछ भी परवा न कर जिस मार्ग से वे न जा सकते थे, उस मार्ग से हुंकार करती हुई बड़े वेग से दौड़ पड़ी । उस समय उनके थनों से दूध बहता जाता था और उनकी गरदनें सिकुड़कर डील से मिल गयी थीं । वे पूँछ तथा सिर उठाकर इतने वेग से दौड़ रही थी कि मालूम होता था मानो उनके दो ही पैर हैं ॥ ३० ॥ जिन गौओं के और भी बछड़े हो चुके थे, वे भी गोवर्धन के नीचे अपने पहले बछड़ों के पास दौड़ आयीं और उन्हें स्नेहवश अपने आप बहता हुआ दूध पिलाने लगीं । उस समय वे अपने बच्चों का एक-एक अङ्ग ऐसे चाव से चाट रही थीं, मानो उन्हें अपने पेट में रख लेंगी ॥ ३१ ॥ गोपों ने उन्हें रोकने का बहुत कुछ प्रयत्न किया, परन्तु उनका सारा प्रयत्न व्यर्थ रहा । उन्हें अपनी विफलता पर कुछ लज्जा और गायॉ पर बड़ा क्रोध आया । जब वे बहुत कष्ट उठाकर उस कठिन मार्ग से उस स्थान पर पहुँचे, तब उन्होंने बछड़ों के साथ अपने बालकों को भी देखा ॥ ३२ ॥ अपने बच्चों को देखते ही उनका हृदय प्रेमरस से सराबोर हो गया । बालकों के प्रति अनुराग की बाढ़ आ गयी, उनका क्रोध न जाने कहाँ हवा हो गया । उन्होंने अपने-अपने बालकों को गोद में उठाकर हृदय से लगा लिया और उनका मस्तक सूँघकर अत्यन्त आनन्दित हुए ॥ ३३ ॥ बूढ़े गोपों को अपने बालकों के आलिङ्गन से परम आनन्द प्राप्त हुआ । वे निहाल हो गये । फिर बड़े कष्ट से उन्हें छोड़कर धीरे-धीरे वहाँ से गये । जाने के बाद भी बालकों के और उनके आलिङ्गन के स्मरण से उनके नेत्रों से प्रेम के आँसू बहते रहे ॥ ३४ ॥ बलरामजी ने देखा कि व्रजवासी गोप, गोएँ और ग्वालिनों की उन सन्तानों पर भी, जिन्होंने अपनी मा का दूध पीना छोड़ दिया है, क्षण-प्रतिक्षण प्रेम-सम्पत्ति और उसके अनुरूप उत्कण्ठा बढ़ती ही जा रही है, तब वे विचार में पड़ गये, क्योंकि उन्हें इसका कारण मालूम न था ॥ ३५ ॥ ‘यह कैसी विचित्र बात है ! सर्वात्मा श्रीकृष्ण में व्रजवासियों का और मेरा जैसा अपूर्व स्नेह है, वैसा ही इन बालकों और बछड़ों पर भी बढ़ता जा रहा है ॥ ३६ ॥ यह कौन-सी माया है ? कहाँ से आयी है ? यह किसी देवता की है, मनुष्य की है अथवा असुरों की ? परन्तु क्या ऐसा भी सम्भव है ? नहीं-नहीं, यह तो मेरे प्रभु की ही माया है । और किसी की माया में ऐसी सामर्थ्य नहीं, जो मुझे भी मोहित कर लें ॥ ३७ ॥ बलरामजी ने ऐसा विचार करके ज्ञान-दृष्टि से देखा, तो उन्हें ऐसा मालूम हुआ कि इन सब बछड़ों और ग्वालबालों के रूप में केवल श्रीकृष्ण-ही-श्रीकृष्ण हैं ॥ ३८ ॥ तब उन्होंने श्रीकृष्ण से कहा — ‘भगवन् ! ये ग्वालबाल और बछड़े न देवता हैं । और न तो कोई ऋषि ही । इन भिन्न-भिन्न रूपों का आश्रय लेने पर भी आप अकेले ही इन रूपों में प्रकाशित हो रहे हैं । कृपया स्पष्ट करके थोड़े में ही यह बतला दीजिये कि आप इस प्रकार बछड़े बालक, सिंगी, रस्सी आदि के रूप में अलग-अलग क्यों प्रकाशित हो रहे हैं ?” तब भगवान् ने ब्रह्मा की सारी करतूत सुनायी और बलरामजी ने संब बातें जान लीं ॥ ३९ ॥ परीक्षित् ! तब तक ब्रह्माजी ब्रह्मलोक से व्रज में लौट आये । उनके कालमान से अब तक केवल एक त्रुटि (जितनी देर में तीखी सूई से कमल की पँखुड़ी छिदे) समय व्यतीत हुआ था । उन्होंने देखा कि भगवान् श्रीकृष्ण ग्वालबाल और बछड़ों के साथ एक साल से पहले की भाँति ही क्रीडा कर रहे हैं ॥ ४० ॥ वे सोचने लगे — ‘गोकुल में जितने भी ग्वालबाल और बछड़े थे, वे तो मेरी मायामयी शय्या पर सो रहे हैं — उनको तो मैंने अपनी माया से अचेत कर दिया था; वे तबसे अब तक सचेत नहीं हुए ॥ ४१ ॥ तब मेरी माया से मोहित ग्वालबाल और बछडों के अतिरिक्त ये उतने ही दूसरे बालक तथा बछड़े कहाँ से आ गये, जो एक साल से भगवान् के साथ खेल रहे हैं ? ॥ ४२ ॥ ब्रह्माजी ने दोनों स्थानों पर दोनों को देखा और बहुत देर तक ध्यान करके अपनी ज्ञानदृष्टि से उनका रहस्य खोलना चाहा; परन्तु इन दोनों में कौन-से पहले ग्वालबाल हैं और कौन-से पीछे बना लिये गये हैं, इनमें से कौन सच्चे हैं और कौन बनावटी — यह बात वे किसी प्रकार न समझ सके ॥ ४३ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण की माया में तो सभी मुग्ध हो रहे हैं, परन्तु कोई भी माया-मोह भगवान् का स्पर्श नहीं कर सकता । ब्रह्माजी उन्हीं भगवान् श्रीकृष्ण को अपनी माया से मोहित करने चले थे । किन्तु उनको मोहित करना तो दूर रहा, वे अजन्मा होने पर भी अपनी ही माया से अपने-आप मोहित हो गये ॥ ४४ ॥ जिस प्रकार रात के घोर अन्धकार में कुहरे के अन्धकार का और दिन के प्रकाश में जुगनू के प्रकाश का पता नहीं चलता, वैसे ही जब क्षुद्र पुरुष महापुरुषों पर अपनी माया का प्रयोग करते हैं, तब वह उनका तो कुछ बिगाड़ नहीं सकती, अपना ही प्रभाव खो बैठती है ॥ ४५ ॥ ब्रह्माजी विचार कर ही रहे थे कि उनके देखते-देखते उसी क्षण सभी ग्वालबाल और बछड़े श्रीकृष्ण के रूप में दिखायी पड़ने लगे । सब-के-सब सजल जलधर के समान श्यामवर्ण, पीताम्बरधारी, शङ्ग, चक्र, गदा और पद्म से युक्त-चतुर्भुज । सबके सिर पर मुकुट, कानों में कुण्डल और कण्ठों में मनोहर हार तथा वनमालाएँ शोभायमान हो रही थीं ॥ ४६-४७ ॥ उनके वक्षःस्थल पर सुवर्ण की सुनहली रेखा-श्रीवत्स, बाहुओं में बाजूबंद, कलाइयों में शंखाकार रत्नों से जड़े कंगन, चरणों में नूपुर और कड़े, कमर में करधनी तथा अँगुलियों में अंगूठियाँ जगमगा रही थीं ॥ ४८ ॥ वे नख से शिख तक समस्त अङ्गों में कोमल और नूतन तुलसी की मालाएँ, जो उन्हें बड़े भाग्यशाली भक्तों ने पहनायी थीं, धारण किये हुए थे ॥ ४९ ॥ उनकी मुसकान चाँदनी के समान उज्ज्वल थी और रतनारे नेत्रों की कटाक्षपूर्ण चितवन बड़ी ही मधुर थी । ऐसा जान पड़ता था मानो वे इन दोनों के द्वारा सत्त्वगुण और रजोगुण को स्वीकार करके भक्तजन के हृदय में शुद्ध लालसाएँ जगाकर उनको पूर्ण कर रहे हैं ॥ ५० ॥ ब्रह्माजी ने यह भी देखा कि उन्हीं के-जैसे दूसरे ब्रह्मा से लेकर तृण तक सभी चराचर जीव मूर्तिमान् होकर नाचते-गाते अनेक प्रकार की पूजा-सामग्री से अलग-अलग भगवान् के उन सब रूपों की उपासना कर रहे हैं ॥ ५१ ॥ उन्हें अलग-अलग अणिमा-महिमा आदि सिद्धियाँ, माया-विद्या आदि विभूतियाँ और महत्तत्त्व आदि चौबीसों तत्त्व चारों ओर से घेरे हुए हैं ॥ ५२ ॥ प्रकृति में क्षोभ उत्पन्न करनेवाला काल, उसके परिणाम का कारण स्वभाव, वासनाओं को जगानेवाला संस्कार, कामनाएँ, कर्म, विषय और फल-सभी मूर्तिमान् होकर भगवान् के प्रत्येक रूप की उपासना कर रहे हैं । भगवान् की सत्ता और महत्ता के सामने उन सभी की सत्ता और महत्ता अपना अस्तित्व खो बैठी थी ॥ ५३ ॥ ब्रह्माजी ने यह भी देखा कि वे सभी भूत, भविष्यत् और वर्तमान काल के द्वारा सीमित नहीं हैं, त्रिकालाबाधित सत्य हैं । वे सब-के-सब स्वयंप्रकाश और केवल अनन्त आनन्दस्वरूप हैं । उनमें जड़ता अथवा चेतनता का भेदभाव नहीं है । वे सब-के-सब एकरस हैं । यहाँ तक कि उपनिषद्दर्शी तत्त्वज्ञानियों की दृष्टि भी उनकी अनन्त महिमा का स्पर्श नहीं कर सकती ॥ ५४ ॥ इस प्रकार ब्रह्माजी ने एक साथ ही देखा कि वे सब-के-सब उन परब्रह्म परमात्मा श्रीकृष्ण के ही स्वरूप हैं, जिनके प्रकाश से यह सारा चराचर जगत् प्रकाशित हो रहा है ॥ ५५ ॥ यह अत्यन्त आश्चर्यमय दृश्य देखकर ब्रह्माजी तो चकित रह गये । उनकी ग्यारहों इन्द्रियाँ (पाँच कर्मेन्द्रिय, पाँच ज्ञानेन्द्रिय और एक मन) क्षुब्ध एवं स्तब्ध रह गयीं । वे भगवान् के तेज से निस्तेज होकर मौन हो गये । उस समय वे ऐसे स्तब्ध होकर खड़े रह गये, मानो व्रज के अधिष्ठातृ-देवता के पास एक पुतली खड़ी हो ॥ ५६ ॥ परीक्षित् ! भगवान् का स्वरूप तर्क से परे है । उसकी महिमा असाधारण है । वह स्वयंप्रकाश, आनन्दस्वरूप और माया से अतीत हैं । वेदान्त भी साक्षात् रूप से उसका वर्णन करने में असमर्थ है, इसलिये उससे भिन्न का निषेध करके आनन्दस्वरूप ब्रह्म का किसी प्रकार कुछ सङ्केत करता है । यद्यपि ब्रह्माजी समस्त विद्याओं के अधिपति हैं, तथापि भगवान् के दिव्यस्वरूप को वे तनिक भी न समझ सके कि यह क्या है । यहाँ तक कि वे भगवान् के उन महिमामय रूपों को देखने में भी असमर्थ हो गये । उनकी आँखें मूँद गयीं । भगवान् श्रीकृष्ण ने ब्रह्मा के इस मोह और असमर्थता को जानकर बिना किसी प्रयास के तुरंत अपनी माया का परदा हटा दिया ॥ ५७ ॥ इससे ब्रह्माजी को बाह्यज्ञान हुआ । वे मानो मरकर फिर जी उठे । सचेत होकर उन्होंने ज्यों-त्यों करके बड़े कष्ट से अपने नेत्र खोले । तब कहीं उन्हें अपना शरीर और यह जगत् दिखायी पड़ा ॥ ५८ ॥ फिर ब्रह्माजी जब चारों ओर देखने लगे, तब पहले दिशाएँ और उसके बाद तुरंत ही उनके सामने वृन्दावन दिखायी पड़ा । वृन्दावन सबके लिये एक-सा प्यारा है । जिधर देखिये, उधर ही जीवों को जीवन देनेवाले फल और फूलों से लदे हुए, हरे-हरे पत्तों से लहलहाते हुए वृक्षों की पाँते शोभा पा रही हैं ॥ ५९ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण की लीला-भूमि होने के कारण वृन्दावन-धाम में क्रोध, तृष्णा आदि दोष प्रवेश नहीं कर सकते और वहाँ स्वभाव से ही परस्पर दुस्त्यज वैर रखनेवाले मनुष्य और पशु-पक्षी भी प्रेमी मित्रों के समान हिल-मिलकर एक साथ रहते हैं ॥ ६० ॥ ब्रह्माजी ने वृन्दावन का दर्शन करने के बाद देखा कि अद्वितीय परब्रह्म गोपवंश बालकका-सा नाट्य कर रहा है । एक होने पर भी उसके सखा हैं, अनन्त होने पर भी वह इधर-उधर घूम रहा है और उसका ज्ञान अगाध होने पर भी वह अपने ग्वालबाल और बछड़ों को ढूंढ़ रहा है । ब्रह्माजी ने देखा कि जैसे भगवान् श्रीकृष्ण पहले अपने हाथ में दही-भात का कौर लिये उन्हें ढूँढ़ रहे थे, वैसे ही अब भी अकेले ही उनकी खोज में लगे हैं ॥ ६१ ॥ भगवान् को देखते ही ब्रह्माजी अपने वाहन हंस पर से कूद पड़े और सोने के समान चमकते हुए अपने शरीर से पृथ्वी पर दण्ड की भाँति गिर पड़े । उन्होंने अपने चारों मुकुटों के अग्रभाग से भगवान् के चरण-कमलों का स्पर्श करके नमस्कार किया और आनन्द के आँसुओं की धारा से उन्हें नहला दिया ॥ ६२ ॥ वे भगवान् श्रीकृष्ण की पहले देखी हुई महिमा का बार-बार स्मरण करते, उनके चरणों पर गिरते और उठ-उठकर फिर-फिर गिर पड़ते । इसी प्रकार बहुत देर तक वे भगवान् के चरणों में ही पड़े रहे ॥ ६३ ॥ फिर धीर-धीरे उठे और अपने नेत्रों के आँसू पोंछे । प्रेम और मुक्ति के एकमात्र उद्गम भगवान् को देखकर उनका सिर झुक गया । वे काँपने लगे । अञ्जलि बाँधकर बड़ी नम्रता और एकाग्रता के साथ गद्गद वाणी से वे भगवान् की स्तुति करने लगे ॥ ६४ ॥ ॥ श्रीमद्भागवते महापुराणे पारमहंस्यां संहितायां दशमस्कन्धे पूर्वार्धे त्रयोदशोऽध्यायः ॥ ॥ हरिः ॐ तत्सत् श्रीकृष्णार्पणमस्तु ॥ Related