April 25, 2019 | Leave a comment श्रीमद्भागवतमहापुराण – दशम स्कन्ध पूर्वार्ध – अध्याय ४१ ॐ श्रीपरमात्मने नमः ॐ श्रीगणेशाय नमः ॐ नमो भगवते वासुदेवाय इकतालीसवाँ अध्याय श्रीकृष्ण का मथुराजी में प्रवेश श्रीशुकदेवजी कहते हैं — परीक्षित् ! अक्रूरजी इस प्रकार स्तुति कर रहे थे । उन्हें भगवान् श्रीकृष्ण ने जल में अपने दिव्यरूप के दर्शन कराये और फिर उसे छिपा लिया, ठीक वैसे ही जैसे कोई नट अभिनय में कोई रूप दिखाकर फिर उसे परदे की ओट में छिपा दे ॥ १ ॥ जब अक्रूरजी ने देखा कि भगवान् का वह दिव्यरूप अन्तर्धान हो गया, तब वे जल से बाहर निकल आये और फिर जल्दी-जल्दी सारे आवश्यक कर्म समाप्त करके रथ पर चले आये । उस समय वे बहुत ही विस्मित हो रहे थे ॥ २ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण ने उनसे पूछा — चाचाजी ! आपने पृथ्वी, आकाश या जल में कोई अद्भुत वस्तु देखी हैं क्या क्योंकि आपकी आकृति देखने से ऐसा ही जान पड़ता हैं” ॥ ३ ॥ अक्रूरजी ने कहा — ‘प्रभो ! पृथ्वी, आकाश या जल में और सारे जगत् में जितने भी अद्भुत पदार्थ हैं, वे सब आपमें ही हैं । क्योंकि आप विश्वरूप हैं । जब मैं आपको ही देख रहा हूँ तब ऐसी कौन-सी अद्भुत वस्तु रह जाती है, जो मैंने न देखी हो ॥ ४ ॥ भगवन् ! जितनी भी अद्भुत वस्तुएँ हैं, वे पृथ्वी में हों या जल अथवा आकाश में-सब-की-सब जिनमें हैं, उन्हीं आपको मैं देख रहा हूँ ! फिर भला, मैंने यहाँ अद्भुत वस्तु कौन-सी देखी ? ॥ ५ ॥ गान्दिनीनन्दन अक्रूरजी ने यह कहकर रथ हाँक दिया और भगवान् श्रीकृष्ण तथा बलरामजी को लेकर दिन ढलते-ढलते वे मथुरापुरी जा पहुंचे ॥ ६ ॥ परीक्षित् ! मार्ग में स्थान-स्थान पर गाँवों के लोग मिलने के लिये आते और भगवान् श्रीकृष्ण तथा बलरामजी को देखकर आनन्दमग्न हो जाते । वे एकटक उनकी ओर देखने लगते, अपनी दृष्टि हटा न पाते ॥ ७ ॥ नन्दबाबा आदि व्रजवासी तो पहले से ही वहाँ पहुँच गये थे, और मथुरापुरी के बाहरी उपवन में रुककर उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे ॥ ८ ॥ उनके पास पहुँचकर जगदीश्वर भगवान् श्रीकृष्ण ने विनीतभाव से खड़े अक्रूरजी का हाथ अपने हाथ मे लेकर मुसकराते हुए कहा — ॥ ९ ॥ ‘चाचाजी ! आप रथ लेकर पहले मथुरापुरी में प्रवेश कीजिये और अपने घर जाइये । हमलोग पहले यहाँ उतरकर फिर नगर देखने के लिये आयेंगे ॥ १० ॥ अक्रूरजी ने कहा — प्रभो ! आप दोनों के बिना मैं मथुरा में नहीं जा सकता । स्वामी ! मैं आपका भक्त हूँ । भक्तवत्सल प्रभो ! आप मुझे मत छोड़िये ॥ ११ ॥ भगवन् !आइये, चलें । मेरे परम हितैषी और सच्चे सुहृद् भगवन् ! आप बलरामजी,ग्वालबालों तथा नन्दरायजी आदि आत्मीयों के साथ चलकर हमारा घर सनाथ क्रीजिये ॥ १२ ॥ हम गृहस्थ हैं । आप अपने चरणों की धूलि से हमारा घर पवित्र कीजिये । आपके चरणों की धोवन (गङ्गाजल या चरणामृत) से अग्नि, देवता, पितर — सब-के-सब तृप्त हो जाते हैं ॥ १३ ॥ प्रभो ! आपके युगल चरण को पखारकर महात्मा बलि ने वह यश प्राप्त किया, जिसका गान संत पुरुष करते हैं । केवल यश ही नहीं उन्हें अतुलनीय ऐश्वर्य तथा वह गति प्राप्त हुई, जो अनन्य प्रेमी भक्तों को प्राप्त होती हैं ॥ १४ ॥ आपके चरणोदक–गङ्गाजी ने तीनों लोक पवित्र कर दिये । सचमुच वे मूर्तिमान् पवित्रता हैं । उन्हीं के स्पर्श से सगर के पुत्रों को सद्गति प्राप्त हुई और उसी जल को स्वयं भगवान् शङ्कर ने अपने सिर पर धारण किया ॥ १५ ॥ यदुवंश-शिरोमणे ! आप देवताओं के भी आराध्यदेव हैं । जगत् के स्वामी हैं । आपके गुण और लीलाओं का श्रवण तथा कीर्तन बड़ा ही मङ्गलकारी है । उत्तम पुरुष आपके गुणों का कीर्तन करते रहते हैं । नारायण ! मैं आपको नमस्कार करता हूँ ॥ १६ ॥ श्रीभगवान् ने कहा — चाचाजी ! मैं दाऊ भैया के साथ आपके घर आऊँगा और पहले इस यदुवंशियों के द्रोही कंस को मारकर तब अपने सभी सुहृद्-स्वजनों का प्रिय करूँगा ॥ १७ ॥ श्रीशुकदेवजी कहते हैं — परीक्षित् ! भगवान् के इस प्रकार कहने पर अक्रूरजी कुछ अनमने-से हो गये । उन्होंने पुरी में प्रवेश करके कंस से श्रीकृष्ण और बलराम के ले आने का समाचार निवेदन किया और फिर अपने घर गये ॥ १८ ॥ दूसरे दिन तीसरे पहर बलरामजी और ग्वालबालों के साथ भगवान् श्रीकृष्ण ने मथुरापुरी को देखने के लिये नगर में प्रवेश किया ॥ १९ ॥ भगवान् ने देखा कि नगर के परकोटे में स्फटिकमणि (बिल्लौर) के बहुत ऊँचे-ऊँचे गोपुर (प्रधान दरवाजे) तथा घरों में भी बड़े-बड़े फाटक बने हुए हैं । उनमें सोने के बड़े-बड़े किंवाड़ लगे हैं और सोने के ही तोरण (बाहरी दरवाजे) बने हुए हैं । नगर के चारों ओर ताँबे और पीतल की चहारदीवारी बनी हुई है । खाइ के कारण और कहीं से उस नगर में प्रवेश करना बहुत कठिन है । स्थान-स्थान पर सुन्दर-सुन्दर उद्यान और रमणीय उपवन (केवल स्त्रियों के उपयोग में आनेवाले बगीचे) शोभायमान हैं ॥ २० ॥ सुवर्ण से सजे हुए चौराहे, धनियों के महल, उन्हीं के साथ बगीचे, कारीगरों के बैठने के स्थान या प्रजावर्ग के सभा-भवन (टाउनहाल) और साधारण लोगों के निवासगृह नगर की शोभा बढ़ा रहे हैं । वैदूर्य, हीरे, स्फटिक (बिल्लौर), नीलम, मूँगे, मोती और पन्ने आदि से जड़े हुए छज्जे, चबूतरे, झरोखे एवं फर्श आदि जगमगा रहे हैं । उन पर बैठे हुए कबूतर, मोर आदि पक्षी भाँति-भाँति की बोली बोल रहे हैं । सड़क, बाजार, गली एवं चौराहों पर खूब छिड़काव किया गया है । स्थान-स्थान पर फूलों के गजरे, जवारे (जौ के अङ्कुर), खील और चावल बिखरे हुए हैं ॥ २१-२२ ॥ घरों के दरवाजों पर दही और चन्दन आदि से चर्चित जल से भरे हुए कलश रक्खे हैं और वे फूल, दीपक, नयी-नयी कोंपले फलसहित केले और सुपारी के वृक्ष, छोटी-छोटी झंडियों और रेशमी वस्त्रों से भलीभाँति सजाए हुए हैं ॥ २३ ॥ परीक्षित् ! वसुदेवनन्दन भगवान् श्रीकृष्ण और बलरामजी ने ग्वालबालों के साथ राजपथ से मथुरा नगरी में प्रवेश किया । उस समय नगर की नारियाँ बड़ी उत्सुकता से उन्हें देखने के लिये झटपट अटारियों पर चढ़ गयीं ॥ २४ ॥ किसी-किसी ने जल्दी के कारण अपने वस्त्र और गहने उलटे पहन लिये । किसी ने भूल से कुण्डल, कंगन आदि जोड़े से पहने जानेवाले आभूषणों में से एक ही पहनी और चल पड़ी । कोई एक ही कान में पत्र नामक आभूषण धारण कर पायी थी, तो किसी ने एक ही पाँव में पायजेब पहन रखा था । कोई एक ही आँख अंजन आँज पायी थी और दूसरी में बिना आँजे ही चल पड़ी ॥ २५ ॥ कई रमणियाँ तो भोजन कर रही थीं, वे हाथ का कौर फेंककर चल पड़ीं । सबका मन उत्साह और आनन्द से भर रहा था । कोई-कोई उबटन लगवा रहीं थीं, वे बिना स्नान किये ही दौड़ पड़ीं । जो सो रही , वे कोलाहल सुनकर उठ खड़ी हुई और उसी अवस्था में दौड़ चलीं । जो माताएँ बच्चों को दूध पिला रही थीं, वे उन्हें गोद से हटाकर भगवान् श्रीकृष्ण को देखने के लिये चल पड़ीं ॥ २६ ॥ कमलनयन भगवान् श्रीकृष्ण मतवाले गजराज के समान बड़ी मस्ती से चल रहे थे । उन्होंने लक्ष्मी को भी आनन्दित करनेवाले अपने श्यामसुन्दर विग्रह से नगर-नारियों के नेत्रों को बड़ा आनन्द दिया और अपनी विलासपूर्ण प्रगल्भ प्रगल्भ – चतुर, होशियार, प्रतिभाशाली, उत्साही, हिम्मती, वाचाल, निर्लज्ज, अभिमानी हँसी तथा प्रेमभरी चितवन से उनके मन चुरा लिये ॥ २७ ॥ मथुरा की स्त्रियाँ बहुत दिनों से भगवान् श्रीकृष्ण की अद्भुत लीलाएँ सुनती आ रही थीं । उनके चित्त चिरकाल से श्रीकृष्ण के लिये चञ्चल, व्याकुल हो रहे थे । आज उन्होंने उन्हें देखा । भगवान् श्रीकृष्ण ने भी अपनी प्रेमभरी चितवन और मन्द मुसकान की सुधा से सींचकर उनका सम्मान किया । परीक्षित् ! उन स्त्रियों ने नेत्रों के द्वारा भगवान् को अपने हृदय में ले जाकर उनके आनन्दमय स्वरूप का आलिङ्गन किया । उनका शरीर पुलकित हो गया और बहुत दिनों की विरह-व्याधि शान्त हो गयी ॥ २८ ॥ मथुरा की नारियाँ अपने-अपने महलों की अटारियों पर चढ़कर बलराम और श्रीकृष्ण पर पुष्पों की वर्षा करने लगी । उस समय उन स्त्रियों के मुखकमल प्रेम के आवेग से खिल रहे थे ॥ २९ ॥ ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्यों ने स्थान-स्थान पर दही, अक्षत, जल से भरे पात्र, फूलों के हार, चन्दन और भेंट की सामग्रियों से आनन्दमग्न होकर भगवान् श्रीकृष्ण और बलरामजी की पूजा की ॥ ३० ॥ भगवान् को देखकर सभी पुरवासी आपस में कहने लगे — ‘धन्य है ! धन्य हैं।’ गोपियों ने ऐसी कौन-सी महान् तपस्या की है, जिसके कारण वे मनुष्यमात्र को परमानन्द देनेवाले इन दोनों मनोहर किशोरों को देखती रहती हैं ॥ ३१ ॥ इसी समय भगवान् श्रीकृष्ण ने देखा कि एक धोबी, जो कपड़े रँगने का भी काम करता था, उनकी ओर आ रहा हैं । भगवान् श्रीकृष्ण ने उससे धुले हुए उत्तम-उत्तम कपड़े माँगे ॥ ३२ ॥ भगवान् ने कहा — ‘भाई ! तुम हमें ऐसे वस्त्र दो, जो हमारे शरीर में पूरे-पूरे आ जायें । वास्तव में हमलोग उन वस्त्रों के अधिकारी हैं । इसमें सन्देह नहीं कि यदि तुम हमलोगों को वस्त्र दोगे, तो तुम्हारा परम कल्याण होगा’ ॥ ३३ ॥ परीक्षित् ! भगवान् सर्वत्र परिपूर्ण हैं । सब कुछ उन्हीं का है । फिर भी उन्होंने इस प्रकार माँगने की लीला की । परन्तु वह मूर्ख राजा कंस का सेवक होने के कारण मतवाला हो रहा था । भगवान् की वस्तु भगवान् को देना तो दूर रहा, उसने क्रोध में भरकर आक्षेप करते हुए कहा — ॥ ३४ ॥ ‘तुमलोग रहते हो सदा पहाड़ और जंगलों में । क्या वहाँ ऐसे ही वस्त्र पहनते हो ? तुमलोग बहुत उद्दण्ड हो गये हो, तभी तो ऐसी बढ़-बढ़कर बातें करते हो । अब तुम्हें राजा का धन लूटने की इच्छा हुई हैं ॥ ३५ ॥ अरे मूर्खों ! जाओ, भाग जाओ । यदि कुछ दिन जीने की इच्छा हो तो फिर इस तरह मत माँगना । राजकर्मचारी तुम्हारे जैसे उच्छ्रङ्खल को कैद कर लेते हैं, मार डालते हैं और जो कुछ उनके पास होता हैं, छीन लेते हैं ॥ ३६ ॥ जब वह धोबी इस प्रकार बहुत कुछ बहक-बहककर बातें करने लगा, तब भगवान् श्रीकृष्ण ने तनिक कुपित होकर उसे एक तमाचा जमाया और उसका सिर धड़ाम से धड़ से नीचे जा गिरा ॥ ३७ ॥ यह देखकर उस धोबी के अधीन काम करनेवाले सब-के-सब कपड़ों के गट्ठर वहीं छोड़कर इधर-उधर भाग गये । भगवान् ने उन वस्त्रों को ले लिया ॥ ३८ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण और बलरामजी ने मनमाने वस्त्र पहन लिये तथा बचे हुए वस्त्रों में से बहुत-से अपने साथी ग्वालबालों को भी दिये । बहुत-से कपड़े तो वहीं जमीन पर ही छोड़कर चल दिये ॥ ३९ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण और बलराम जब कुछ आगे बढ़े, तब उन्हें एक दर्जी मिला । भगवान् का अनुपम सौन्दर्य देखकर उसे बड़ी प्रसन्नता हुई । उसने उन रंग-बिरंगे सुन्दर वस्त्रों को उनके शरीर पर ऐसे ढँग से सजा दिया कि वे सब ठीक-ठीक फब गये ॥ ४० ॥ अनेक प्रकार के वस्त्रों से विभूषित होकर दोनों भाई और भी अधिक शोभायमान हुए ऐसे जान पड़ने, मानों उत्सव के समय श्वेत और श्याम गजशावक भली-भाँति सजा दिये गये हों ॥ ४१ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण उस दर्जी पर बहुत प्रसन्न हुए । उन्होंने उसे इस लोक में भरपूर धन-सम्पत्ति, बल-ऐश्वर्य, अपनी स्मृति और दूरतक देखने-सुनने आदि की इन्द्रिय सम्बन्धी शक्तियाँ दीं और मृत्यु के बाद के लिये अपना सारूप्य मोक्ष भी दे दिया ॥ ४२ ॥ इसके बाद भगवान् श्रीकृष्ण सुदामा माली के घर गये । दोनों भाइयों को देखते ही सुदामा उठ खड़ा हुआ और पृथ्वी पर सिर रखकर उन्हें प्रणाम किया ॥ ४३ ॥ फिर उनको आसन पर बैठाकर उनके पाँव पखारे, हाथ धुलाए और तदनन्तर ग्वालबालकों सहित सबकी फूलों हार, पान, चन्दन आदि सामग्रियों से विधिपूर्वक पूजा की ॥ ४४ ॥ इसके पश्चात् उसने प्रार्थना की — ‘प्रभो ! आप दोनों के शुभागमन से हमारा जन्म सफल हो गया । हमारा कुल पवित्र हो गया । आज हम पितर, ऋषि और देवताओं के ऋण से मुक्त हो गये । वे हमपर परम सन्तुष्ट हैं ॥ ४५ ॥ आप दोनों सम्पूर्ण जगत् के परम कारण हैं । आप संसार के अभ्युदय-उन्नति और निःश्रेयस–मोक्ष के लिये ही इस पृथ्वी पर अपने ज्ञान, बल आदि अंशों के साथ अवतीर्ण हुए हैं ॥ ४६ ॥ यद्यपि आप प्रेम करनेवालों से ही प्रेम करते हैं, भजन करनेवालों को ही भजते हैं — फिर भी आपकी दृष्टि में विषमता नहीं है । क्योंकि आप सारे जगत् के परम सुहृद् और आत्मा हैं । आप समस्त प्राणियों और पदार्थों में समरूप से स्थित हैं ॥ ४७ ॥ मैं आपका दास हूँ । आप दोनों मुझे आज्ञा दीजिये कि मैं आपलोगों की क्या सेवा करूँ । भगवन् ! जीव पर आपका यह बहुत बड़ा अनुग्रह हैं, पूर्ण कृपा-प्रसाद है कि आप उसे आज्ञा देकर किसी कार्य में नियुक्त करते हैं ॥ ४८ ॥ राजेन्द्र ! सुदामा माली ने इस प्रकार प्रार्थना करने के बाद भगवान् का अभिप्राय जानकर बड़े प्रेम और आनन्द से भरकर अत्यन्त सुन्दर-सुन्दर तथा सुगन्धित पुष्पों से गुँथे हुए हार उन्हें पहनाये ॥ ४९ ॥ जब ग्वालबाल और बलरामजी के साथ भगवान् श्रीकृष्ण उन सुन्दर-सुन्दर मालाओं से अलङ्कृत हो चुके, तब उन वरदायक प्रभु ने प्रसन्न होकर विनीत और शरणागत सुदामा को श्रेष्ठ वर दिये ॥ ५० ॥ सुदामा माली ने उनसे यह वर माँगा कि ‘प्रभो ! आप ही समस्त प्राणियों के आत्मा हैं । सर्वस्वरूप आपके चरणों में मेरी अविचल भक्ति हो । आपके भक्तों से मेरा सौहार्द, मैत्री का सम्बन्ध हो और समस्त प्राणियों के प्रति अहैतुक दया का भाव बना रहे’ ॥ ५१ ॥ भगवान् श्रीकृष्ण ने सुदामा को उसके माँगे हुए वर तो दिये ही ऐसी लक्ष्मी भी दी, जो वंशपरम्परा के साथ-साथ बढ़ती जाय; और साथ ही बल, आयु, कीर्ति तथा कान्ति का भी वरदान दिया । इसके बाद भगवान् श्रीकृष्ण बलरामजी के साथ वहाँ से विदा हुए ॥ ५२ ॥ ॥ श्रीमद्भागवते महापुराणे पारमहंस्यां संहितायां दशमस्कन्धे पूर्वार्धे एकचत्वारिंशोऽध्यायः ॥ ॥ हरिः ॐ तत्सत् श्रीकृष्णार्पणमस्तु ॥ Related