Print Friendly, PDF & Email

श्रीमद्भागवतमहापुराण – नवम स्कन्ध – अध्याय ५
ॐ श्रीपरमात्मने नमः
ॐ श्रीगणेशाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
पाँचवाँ अध्याय
दुर्वासाजी की दुःखनिवृत्ति

श्रीशुकदेवजी कहते हैं — परीक्षित् ! जब भगवान् ने इस प्रकार आज्ञा दी, तब सुदर्शन चक्र की ज्वाला से जलते हुए दुर्वासा लौटकर राजा अम्बरीष के पास आये और उन्होंने अत्यन्त दुखी होकर राजा के पैर पकड़ लिये ॥ १ ॥ दुर्वासाजी की यह चेष्टा देखकर और उनके चरण पकड़ने से लज्जित होकर राजा अम्बरीष भगवान् के चक्र की स्तुति करने लगे । उस समय उनका हृदय दयावश अत्यन्त पीड़ित हो रहा था ॥ २ ॥

अम्बरीष ने कहा — प्रभो ! सुदर्शन ! आप अग्निस्वरूप हैं । आप ही परम समर्थ सूर्य हैं । समस्त नक्षत्रमण्डल के अधिपति चन्द्रमा भी आपके स्वरूप हैं । जल, पृथ्वी, आकाश, वायु, पञ्चतन्मात्रा और सम्पूर्ण इन्द्रियों के रूप में भी आप ही हैं ॥ ३ ॥ भगवान् के प्यारे, हजार दाँतवाले चक्रदेव ! मैं आपको नमस्कार करता हूँ । समस्त अस्त्र-शस्त्रों को नष्ट कर देनेवाले एवं पृथ्वी के रक्षक ! आप इन ब्राह्मण की रक्षा कीजिये ॥ ४ ॥ आप ही घर्म हैं, मधुर एवं सत्य वाणी है; आप ही समस्त यज्ञों के अधिपति और स्वयं यज्ञ भी हैं । आप समस्त लोकों के रक्षक एवं सर्वलोकस्वरूप भी हैं । आप परमपुरुष परमात्मा के श्रेष्ठ तेज हैं ॥ ५ ॥ सुनाभ ! आप समस्त धर्मों की मर्यादा के रक्षक हैं । अधर्म का आचरण करनेवाले असुर को भस्म करने के लिये आप साक्षात् अग्नि हैं । आप ही तीनों लोकों के रक्षक एवं विशुद्ध तेजोमय हैं । आपकी गति मन के वेग के समान हैं और आपके कर्म अद्भुत हैं । मैं आपको नमस्कार करता हूँ, आपकी स्तुति करता हूँ ॥ ६ ॥

वेदवाणी के अधीश्वर ! आपके धर्ममय तेज से अन्धकार का नाश होता है और सूर्य आदि महापुरुषों के प्रकाश की रक्षा होती है । आपकी महिमा का पार पाना अत्यन्त कठिन है । ऊँचे-नीचे और छोटे-बड़े के भेद-भाव से युक्त यह समस्त कार्यकारणात्मक संसार आपका ही स्वरूप है ॥ ७ ॥ सुदर्शन चक्र ! आप पर कोई विजय नहीं प्राप्त कर सकता । जिस समय निरंजन भगवान् आपको चलाते हैं और आप दैत्य एवं दानवों की सेना में प्रवेश करते हैं, उस समय युद्धभूमि में उनकी भुजा, उदर, जंघा, चरण और गरदन आदि निरन्तर काटते हुए आप अत्यन्त शोभायमान होते हैं ॥ ८ ॥ विश्व के रक्षक ! आप रणभूमि में सबका प्रहार सह लेते हैं, आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । गदाधारी भगवान् ने दुष्टों के नाश के लिये ही आपको नियुक्त किया है । आप कृपा करके हमारे कुल के भाग्योदय के लिये दुर्वासाजी का कल्याण कीजिये । हमारे ऊपर यह आपका महान् अनुग्रह होगा ॥ ९ ॥ यदि मैंने कुछ भी दान किया हो, यज्ञ किया हो अथवा अपने धर्म का पालन किया हो, यदि हमारे वंश के लोग ब्राह्मणों को ही अपना आराध्यदेव समझते रहे हों, तो दुर्वासाजी की जलन मिट जाय ॥ १० ॥ भगवान् समस्त गुणों के एकमात्र आश्रय हैं । यदि मैंने समस्त प्राणियों के आत्मा के रूप में उन्हें देखा हो और वे मुझपर प्रसन्न हो तो दुर्वासाजी के हृदय की सारी जलन मिट जाय ॥ ११ ॥

श्रीशुकदेवजी कहते हैं — जब राजा अम्बरीष ने दुर्वासाजी को सब ओर से जलानेवाले भगवान् के सुदर्शन चक्र की इस प्रकार स्तुति की, तब उनकी प्रार्थना से चक्र शान्त हो गया ॥ १२ ॥ जब दुर्वासा चक्र की आग से मुक्त हो गये और उनका चित्त स्वस्थ हो गया, तब वे राजा अम्बरीष को अनेकानेक उत्तम आशीर्वाद देते हुए उनकी प्रशंसा करने लगे ॥ १३ ॥

दुर्वासाजी ने कहा — धन्य है ! आज मैंने भगवान् के प्रेमी भक्तों का महत्व देखा । राजन् ! मैंने आपका अपराध किया, फिर भी आप मेरे लिये मङ्गलकामना ही कर रहे हैं ॥ १४ ॥ जिन्होंने भक्तवत्सल भगवान् श्रीहरि के चरणकमलों को दृढ़ प्रेमभाव से पकड़ लिया है — उन साधुपुरुषों के लिये कौन-सा कार्य कठिन है ? जिनका हृदय उदार है, वे महात्मा भला, किस वस्तु का परित्याग नहीं कर सकते ? ॥ १५ ॥ जिनके मङ्गलमय नामों के श्रवणमात्र से जीव निर्मल हो जाता है — उन्हीं तीर्थपाद भगवान् के चरणकमलों के जो दास हैं, उनके लिये कौन-सा कर्तव्य शेष रह जाता हैं ? ॥ १६ ॥ महाराज अम्बरीष ! आपका हृदय करुणाभाव से परिपूर्ण है । आपने मेरे ऊपर महान् अनुग्रह किया। अहो, आपने मेरे अपराध को भुलाकर मेरे प्राणों की रक्षा की है ! ॥ १७ ॥

परीक्षित् ! जब से दुर्वासाजी भागे थे, तब से अब तक राजा अम्बरीष ने भोजन नहीं किया था । वे उनके लौटने की बाट देख रहे थे । अब उन्होंने दुर्वासाजी के चरण पकड़ लिये और उन्हें प्रसन्न करके विधिपूर्वक भोजन कराया ॥ १८ ॥ राजा अम्बरीष बड़े आदर से अतिथि के योग्य सब प्रकार की भोजन-सामग्री ले आये । दुर्वासाजी भोजन करके तृप्त हो गये । अब उन्होंने आदर से कहा — ‘राजन् ! अब आप भी भोजन कीजिये ॥ १९ ॥ अम्बरीष ! आप भगवान् के परम प्रेमी भक्त हैं । आपके दर्शन, स्पर्श, बातचीत और मन को भगवान् की ओर प्रवृत्त करनेवाले आतिथ्य से मैं अत्यन्त प्रसन्न और अनुगृहीत हुआ हूँ ॥ २० ॥ स्वर्ग की देवाङ्गनाएँ बार-बार आपके इस उज्ज्वल चरित्र का गान करेंगी । यह पृथ्वी भी आपकी परम पुण्यमयी कीर्ति का संकीर्तन करती रहेगी’ ॥ २१ ॥

श्रीशुकदेवजी कहते हैं — दुर्वासाजीने बहुत ही सन्तुष्ट होकर राजा अम्बरीष के गुणों की प्रशंसा की और उसके बाद उनसे अनुमति लेकर आकाशमार्ग से उस ब्रह्मलोक की यात्रा की, जो केवल निष्काम कर्म से ही प्राप्त होता है ॥ २२ ॥ परीक्षित् ! जब सुदर्शन चक्र से भयभीत होकर दुर्वासाजी भागे थे, तब से लेकर उनके लौटने तक एक वर्ष का समय बीत गया । इतने दिनों तक राजा अम्बरीष उनके दर्शन की आकाङ्क्षा से केवल जल पीकर ही रहे ॥ २३ ॥ जब दुर्वासाजी चले गये, तब उनके भोजन से बचे हुए अत्यन्त पवित्र अन्न का उन्होंने भोजन किया । अपने कारण दुर्वासाजी का दुःख में पड़ना और फिर अपनी ही प्रार्थना से उनका छूटना — इन दोनों बातों को उन्होंने अपने द्वारा होने पर भी भगवान् की ही महिमा समझा ॥ २४ ॥ राजा अम्बरीष में ऐसे-ऐसे अनेकों गुण थे । अपने समस्त कर्मों के द्वारा वे परब्रह्म परमात्मा श्रीभगवान् में भक्तिभाव की अभिवृद्धि करते रहते थे । उस भक्ति के प्रभाव से उन्होंने ब्रह्मलोक तक के समस्त भोगों को नरक के समान समझा ॥ २५ ॥ तदनन्तर राजा अम्बरीष ने अपने ही समान भक्त पुत्रों पर राज्य का भार छोड़ दिया और स्वयं वे वन में चले गये । वहाँ वे बड़ी धीरता के साथ आत्मस्वरूप भगवान् में अपना मन लगाकर गुणों के प्रवाहरूप संसार से मुक्त हो गये ॥ २६ ॥ परीक्षित् ! महाराज अम्बरीष का यह परम पवित्र आख्यान है । जो इसका सङ्कीर्तन और स्मरण करता है, वह भगवान् का भक्त हो जाता है ॥ २७ ॥

॥ श्रीमद्भागवते महापुराणे पारमहंस्यां संहितायां नवमस्कन्धे पञ्चमोऽध्यायः ॥
॥ हरिः ॐ तत्सत् श्रीकृष्णार्पणमस्तु ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.