January 19, 2016 | Leave a comment सुख समृद्धि पाने का मन्त्र मन्त्र:- “जे सकाम नर सुनहिं जे गावहिं । सुख सम्पत्ति नानाविध पावहिं ।।” मन्त्र की प्रयोग विधि और लाभः- शुक्रवार वाले दिन से २१ दिन तक १००० मन्त्र प्रति दिवस पढ़े और राम दरबार के प्रतिदिन दर्शन करें । राम-नवमी वाले दिन राम-बीसा लिखकर यही मन्त्र पढ़ते हुए धारण कर लें । इस प्रकार से उक्त मन्त्र के प्रयोग से सुख समृद्धि बढ़ती है । ********************************************************* श्रीरामभद्र बीसा यन्त्र भगवान् राम की कृपा प्राप्त करने के लिए इस यंत्र का निर्माण किया जाता है । “ॐ नमो राम भद्रायः” इस मंत्र को यन्त्र के प्रत्येक कोष्ठक में अंकवार क्रम से लिख लें । पूरा मन्त्र लिखकर इसी मन्त्र का आठ माला जप करें । तत्पश्चात् रामायण या “रामरक्षा-स्तोत्र” का पाठ करना चाहिए । Related