January 20, 2016 | aspundir | 1 Comment स्वप्न में अङ्क ज्ञात होना मन्त्रः- “आजू-बाजू जाला बूना, पकड़ चोटी, धर पछाड़ । लाओ हरफ का मुद्दा ।।” विधिः- चार मिट्टी के कुण्डे लेकर, एक में अच्छा जल भरो, दूसरे में घी का दीपक जलाओ तीसरे में लोबान की धूप और चौथे कुण्डे में केसरिया चावल रखो । उक्त मन्त्र पढ़ते जाओ और चावल को जल-भरे कुण्डे में छोड़ते जाओ । प्रत्येक बार चावल छोड़ने के बाद उसी जल भरे कुण्डे में अपना मुँह भी देखना है । यह प्रयोग रात्रि में करना है और मन्त्र को जपते-जपते आसन पर ही सोना हे । ध्यान रहे, सोते समय पूर्व दिशा को सिर, पश्चिम को पैर और उत्तर की ओर मुख हो । विधि से करने पर यह प्रयोग प्रथम रात्रि ही प्रभाव दिखाएगा । Please follow and like us: Related Discover more from Vadicjagat Subscribe to get the latest posts sent to your email. Type your email… Subscribe