November 25, 2018 | aspundir | Leave a comment व्यापार वृद्धि शाबर मंत्र विधिः- व्यापार का दैनिक कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व यदि इस मंत्र का 108 बार उच्चारण करके दुकान खोलें और व्यापार का दैनिक कार्य प्रारम्भ करें तो उस दिन ब्रिकी बढ़ती है और किसी प्रकार का कोई उपद्रव या परेशानी नहीं आती। इस मंत्र को सिद्ध करने की कोई आवश्यकता नहीं है। नित्य दुकान खोलने से पूर्व एक माला फेरनी पर्याप्त है – मन्त्रः- “श्री शुक्ले महाशुक्ले कमलदल निवासे महालक्ष्म्यै नमः लक्ष्मी माई सत्य की सवाई आवो माई करो भलाई, ना करो तो सात समुद्रों की दुहाई, ऋद्धि सिद्धी नौ नाथ चौरासी सिद्धों की दुहाई।” व्यापार वृद्धि के लिए मंत्र मन्त्रः- “भंवरवीर तू चेला मेरा खोल दुकान कहा कर मेरा उठे जो डंडी बिके जो माल भंवरवीर की सौंह नहि खाली जाय।” विधिः- बिक्री बढ़ाने के लिए यह अनुभूत मंत्र है । इसका प्रयोग केवल रविवार के दिन किया जाता है और 3 रविवार तक लगातार करने से सफलता मिलती है। प्रयोग इस प्रकार से है कि काले उड़द को 21 बार अभिमंत्रित कर व्यापार स्थल पर डालें। बिक्री में वृद्धि होगी। Related