शाबर-मन्त्र-वल्लरी
कुश्ती जीतना तथा अखाड़ा बाँधना
मन्त्रः- “ॐ महाबीर रणधीर बाँके पहलवान, आकाश बाँध, पाताल बाँध, अखाड़े के चारों कोने बाँध, दुश्मन का सीना बाँध, हाथ बाँध, पांव बाँध, निगाह बाँध, इतने बाँध के जेर न करे, तो माता अञ्जनी का दूध हराम करे, राजा रामचन्द्र जी की दुहाई ।।”

hanuman
विधि – श्री हनुमान जी के सामने अगर-बत्ती जलाकर बैठकर २१ दिन तक २१ दिन नित्य १०८ जप करे । कुश्ती के पहले अखाड़े की मिट्टी एक मुट्ठी में लेकर उस पर ५ बार मन्त्न पढ़कर सामने वाले पहलवान को मारे । अखाड़ा बँध जाएगा और सामनेवाला परास्त होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.