June 6, 2019 | aspundir | Leave a comment दैनिक भविष्यफल : अंक ज्योतिष दैनिक अंक निकालने की विधि 1. जन्मतिथि, 2. जन्म महीना, 3. वर्तमान वर्ष, 4. वर्तमान महीना, 5. वर्तमान तिथि (जिस तिथि का भविष्य जानना है, वह दिनांक)। उपर्युक्त सभी को जोड़कर इसका मूलांक बना लें । यही दैनिक अंक होगा । उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति की जन्मतिथि 03-12-1994 है । वह गुरुवार दिनांक 06-06-2019 का दैनिक अंक जानना चाहता है, तो वह इस प्रकार निकलेगा :- 1. जन्मतिथि : 03 2. जन्म महीना : 12 3. वर्तमान वर्ष : 2019 4. वर्तमान महीना : 06 5. फल जानने की दिनांक : 06 इन सबका जोड़ = 2046 अब 2046 का योग करें = 2 + 0 + 4 + 6 = 12 अब 12 को एकांक करें = 1 + 2 = 3 दैनिक अंक 3 है । इसे आगे वर्णित फलादेश से देखकर जाना जा सकता है । 1. दैनिक अंक 1 (फलादेश) : परिवर्तन का दिन है । आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ेगा । सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी । कोई नई घटना घटित हो सकती है । अचानक दूरी की यात्रा करनी पड़ेगी । 2. दैनिक अंक 2 (फलादेश) : किसी के साथ मिलकर कार्य करने से लाभ मिल सकता है । घर की ओर जाना पड़ सकता है । मानसिक परेशानी चिड़चिड़ेपन का अनुभव हो सकता है । स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है । 3. दैनिक अंक 3 (फलादेश) : शुभ दिन है । कार्यों में सफलता मिलेगी । आशाएँ पूरी होगी । नवीन कार्य प्रारम्भ होगा । समय आनन्दमय रहेगा । 4. दैनिक अंक 4 (फलादेश) : मन पर बोझ, सरकारी कार्यों में अड़चन, कोई कष्टदायक घटना घट सकती है । कार्यों में रुकावट, स्वास्थ्य नरम तथा अधिकारी के साथ अनबन की आशंका । 5. दैनिक अंक 5 (फलादेश) : नए काम, नए व्यापार, सट्टे आदि से हानि, यात्रा हो सकती है । किसी कार्य हेतु आवेदन किया जा सकता है । स्त्रियों की ओर अधिक ध्यान रहेगा एवं बच्चों के लिए कोई सामान अथवा वस्तु घर आएगा । मुकदमा आपके पक्ष में हो सकता है । रोगी ठीक होकर घर वापस आ सकता है । 6. दैनिक अंक 6 (फलादेश) : आज का दिन प्रेम, प्यार एवं मनोरंजन का दिन है । व्यापार में लाभ होगा । अचानक धन प्राप्त होगा तथा प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी । घर पर रहकर आनन्द उठाने का दिन है । कोई अतिथि परेशान करेगा, घरेलू खर्च होगा । 7. दैनिक अंक 7 (फलादेश) : आज आप विचारों में घिरे रहेंगे । कोई नवीन कार्य प्रारम्भ नहीं करें । मानसिक परेशानी रहेगी, कोई उलझन सामने आएगी । 8. दैनिक अंक 8 (फलादेश) : विघ्न, बाधाओं, समस्याओं का दिन है । कार्यों में प्रगति कम होगी । आज का दिन परेशानियों से भरा रहेगा । दीर्घावधि योजनाएँ बनाना लाभप्रद रहेगा । 9. दैनिक अंक 9 (फलादेश) : यह दिन शुभ है । आशाएँ पूरी होंगी । अधूरे कार्य पूरे होंगे । उत्तेजित होने का दिन नहीं है । झगड़ा हो सकता है । चुस्ती-फुर्ती से सफलता अवश्य मिलेगी । Related