September 25, 2019 | aspundir | Leave a comment दो लोगों के बीच लड़ाई करवाकर अलग करने का टोटका विद्वेषण यन्त्र प्रयोग – 1 किसी भी दिन सफेद कागज पर काली स्याही अथवा कोयले से नीचे दिये गये यन्त्र को लिख कर दीया बाती करने के उपरान्त जलाकर राख को घर से बाहर फेंक दें । प्रयोग – 2 सोमवार अथवा गुरुवार की रात्रि में लाल रंग के कपड़े के ऊपर एक सफेद कागज रखकर उस पर निम्न दोनो यन्त्र बनायें यन्त्र में दिये गये रंगों के अनुसार बनायें । पहले यन्त्र में तीन व्यक्तियों का उदाहरण है । यदि दो अथवा अधिक है, तो दायीं और लिखी संख्या उसी अनुसार लिखे तथा उन सभी के नाम ‘अमुक’ के स्थान पर लिखें । दुसरे अंक यन्त्र में अंकों की चाल निम्न प्रकार होगी – 11, 17, 16, 24, 15, 20, 18, 33, 28, 30, 4, 3, 21, 7, 6, 36 उक्त प्रकार लिख कर यन्त्र को लाल कपड़े में लपेट कर रख दें । अगले दिन कपड़े से यन्त्र को निकाल कर दोनों यन्त्रों पर एक-एक चुटकी लाल मिर्च रखकर यन्त्र को मिर्च सहित जला दें तथा राख को पुनः उसी लाल कपड़े में रखकर किसी गंदे स्थान पर अथवा किसी पेड़ के नीचे रख दें। Please follow and like us: Related Discover more from Vadicjagat Subscribe to get the latest posts sent to your email. Type your email… Subscribe