August 4, 2015 | Leave a comment मांगलिक दोष निवारक टिप्स १॰ प्रत्येक मंगलवार को वट वृक्ष की जड़ पर मीठा दूध चढ़ाए। बाद में उस दूध की भीगी मिट्टी से स्वयं के तिलक करें। २॰ पक्षियों को मीठा डालें। ३॰ मंगल दोष से युक्त कन्या को पाँच साल तक मंगला गौरी व्रत करना शुभफलकारक रहता है। ४॰ मंगल दोष को नष्ट करने के लिए विवाह से पूर्व मंगली दोष से युक्त कन्या का पीपल वृक्ष से विवाह करवाया जाता है। इस तरह के विवाह में कन्यादान नहीं करें। ५॰ जिस भी जातक को मंगल दोष हो वह विवाह के उपरान्त हाथीदाँत अपने साथ रखें। ६॰ विवाह उपरान्त वर / वधु चांदी की शीट (चौकोर) की टुकड़ी अपने साथ रखें। ७॰ आवास का कोई भी द्वार दक्षिण दिशा की ओर नहीं रखें। ८॰ पुरुष जातक चांदी का कड़ा २८ ग्राम का बिना जोड़ वाला, तांबे की कील लगवाकर दायें हाथ में धारण करें। ९॰ स्त्री जातक चांदी की चूड़ी २८ ग्राम की बिना जोड़ वाली, लाल मीनाकारी करवाकर बाँये हाथ में धारण करें। Related