March 27, 2025 | aspundir | 1 Comment श्रीदुर्गा कवचम् ॥ पूर्व-पीठिका ॥ शृणु देवि ! प्रवक्ष्यामि, कवचं सर्व सिद्धिदम् । पठित्वा धारयित्वा च नरो मुच्यते सङ्कटात् ॥ १ ॥ हे देवि ! सब सिद्धियों के देनेवाले ‘कवच’ को कहूँगा, सुनो। इसको पढ़कर एवं धारण कर मनुष्य सङ्कट से छूट जाता है। अज्ञात्वा कवचं देवि!, दुर्गा-मन्त्रं च यो जपेत् । स नाप्नोति फलं तस्य, परे च नरकं व्रजेत् ॥ २ ॥ हे देवि ! इस ‘कवच’ को जाने बिना जो दुर्गा के मन्त्र का जप करता है, वह उस जप का फल नहीं पाता और अन्त में नरक में वास करता है। इदं गुह्य – तमं देवि!, कवचं तव कथ्यते । गोपनीयं प्रयत्नेन, सावधानावधारय ॥ ३ ॥ हे देवि ! यह अत्यन्त गुप्त ‘कवच’ तुमसे कहता हूँ। इसे यत्न- पूर्वक गुप्त रखना चाहिए। ध्यान देकर सुनो। ॥ मूल पाठ ॥ उमा देवी शिरः पातु, ललाटं शूल-धारिणी । चक्षुषी खेचरी पातु, कर्णौ चत्वर – वासिनी ॥ १ ॥ ‘उमा’ देवी शिर की, ‘शूल-धारिणी’ ललाट की रक्षा करें। ‘खेचरी’ दोनों आँखों की, ‘ चत्वर-वासिनी’ दोनों कानों की रक्षा करें। सुगन्धा नासिकां पातु, वदनं सर्व-साधिनी । जिह्वां च चण्डिका पातु, ग्रीवां सौभद्रिका तथा ॥ २ ॥ ‘ सुगन्धा’ नासिका की, ‘सर्व-साधिनी’ मुख की रक्षा करें। ‘चण्डिका’ जिह्वा की और ‘सौभद्रिका’ ग्रीवा की रक्षा करें। अशोक-वासिनी चेतो, द्वौ बाहू वज्र-धारिणी । कण्ठं पातु महा-वाणी, जगन्माता स्तन-द्वयम् ॥ ३ ॥ ‘अशोक – वासिनी’ बुद्धि की, ‘वज्र-धारिणी’ दोनों भुजाओं की रक्षा करें। ‘महा-वाणी’ कण्ठ की, ‘जगन्माता’ दोनों स्तनों की रक्षा करें। हृदयं ललिता देवी, उदरं सिंह वाहिनी । कटिं भगवती देवी, द्वावूरू विन्ध्यवासिनी ॥ ४ ॥ ‘ललिता’ देवी हृदय की, ‘सिंह-वाहिनी’ उदर की रक्षा करें। ‘भगवती’ देवी कमर की, ‘विन्ध्य-वासिनी’ दोनों उरुओं की रक्षा करें। महा-बला च जङ्घे द्वे, पादौ भू-तल-वासिनी । एवं स्थिताऽसि देवि! त्वं, त्रैलोक्य-रक्षणात्मिके । रक्ष मां सर्व- गात्रेषु, दुर्गे देवि! नमोऽस्तु ते ॥ ५ ॥ ‘महा-बला’ दोनों जाँघों की और ‘भू-तल-वासिनी’ दोनों पैरों की रक्षा करें। तीनों लोकों की रक्षिका के स्वरूपवाली हे देवि ! इस प्रकार तुम स्थित हो। हे दुर्गे ! सब अङ्गों में मेरी रक्षा करो। हे देवि! तुम्हें नमस्कार है। ॥ फलश्रुति ॥ इत्येतत् कवचं देवि!, महा-विद्या-फल-प्रदम् । यः पठेत् प्रातरुत्थाय, सर्व-तीर्थ-फलं लभेत् ॥ १ ॥ हे देवि ! परम ज्ञान के फल को देनेवाला यह ‘कवच’ है। जो प्रातः काल उठकर इसे पढ़ता है, वह सब तीर्थों का फल प्राप्त करता है। यो न्यसेत् कवचं देहे, तस्य विघ्नं न कुत्र – चित् । भूत-प्रेत-पिशाचेभ्यो, भयस्तस्य न विद्यते ॥ २ ॥ जो इस ‘कवच’ का अपने शरीर में न्यास करता है, उसे कहीं विघ्न नहीं होता । भूत-प्रेत-पिशाचों से उसे भय नहीं रहता है। रणे राज-कुले वापि, सर्वत्र विजयी भवेत् । सर्वत्र पूजामाप्नोति, देवी – पुत्र इव क्षितौ ॥ ३ ॥ युद्ध या राज-दरबार में-सब स्थानों में विजयी होता है। सभी जगह पूजा पाकर वह देवी-पुत्र के समान पृथ्वी पर निवास करता है। ॥ कुब्जिका – तन्त्रे श्रीदुर्गा कवचम् ॥ Please follow and like us: Related Discover more from Vadicjagat Subscribe to get the latest posts sent to your email. Type your email… Subscribe
very good post and nice website, good information ameya jaywant narvekar Neelam jaywant narvekar jaywant mangesh narve Reply