July 3, 2025 | aspundir | Leave a comment अग्निपुराण – अध्याय 222 ॥ ॐ श्रीगणेशाय नमः ॥ ॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ दो सौ बाईसवाँ अध्याय राजा के दुर्ग, कर्तव्य तथा साध्वी स्त्री के धर्म का वर्णन दुर्गसम्पत्तिः पुष्कर कहते हैं — अब मैं दुर्ग बनाने के विषय में कहूँगा । राजा को दुर्गदेश ( दुर्गम प्रदेश अथवा सुदृढ़ एवं विशाल किले) में निवास करना चाहिये। साथ रहने वाले मनुष्यों में वैश्यों और शूद्रों की संख्या अधिक होनी चाहिये। दुर्ग ऐसे स्थान में रहे, जहाँ शत्रुओं का जोर न चल सके। दुर्ग में थोड़े-से ब्राह्मणों का भी रहना आवश्यक है। राजा के रहने के लिये वही देश श्रेष्ठ माना गया है, जहाँ बहुत से काम करने वाले लोग (किसान-मजदूर) रहते हों, जहाँ पानी के लिये वर्षा की राह नहीं देखनी पड़ती हो, नदी-तालाब आदि से ही पर्याप्त जल प्राप्त होता रहता हो। जहाँ शत्रु पीड़ा न दे सकें, जो फल-फूल और धन-धान्य से सम्पन्न हो, जहाँ शत्रु सेना की गति न हो सके और सर्प तथा लुटेरों का भी भय न हो। बलवान् राजा को निम्नाङ्कित छः प्रकार के दुर्गो में से किसी एक का आश्रय लेकर निवास करना चाहिये। भृगुनन्दन ! धन्वदुर्ग, महीदुर्ग, नरदुर्ग, वृक्षदुर्ग, जलदुर्ग और पर्वतदुर्ग — ये ही छः1 प्रकार के दुर्ग हैं। इनमें पर्वत दुर्ग सबसे उत्तम है। वह शत्रुओं के लिये अभेद्य तथा रिपुवर्ग का भेदन करने वाला है। दुर्ग ही राजा का पुर या नगर है। वहाँ हाट-बाजार तथा देवमन्दिर आदि का होना आवश्यक है। जिसके चारों ओर यन्त्र लगे हों, जो अस्त्र- शस्त्रों से भरा हो, जहाँ जल का सुपास हो तथा जिसके सब ओर पानी से भरी खाइयाँ हों, वह दुर्ग उत्तम माना गया है ॥ १-६ ॥ ‘ अब मैं राजा की रक्षा के विषय में कुछ निवेदन करूँगा — राजा पृथ्वी का पालन करने वाला है, अतः विष आदि से उसकी रक्षा करनी चाहिये। शिरीष वृक्ष की जड़, छाल, पत्ता, फूल और फल — इन पाँचों अङ्गों को गोमूत्र में पीसकर सेवन करने से विष का निवारण होता है। शतावरी, गुडुचि और चौराई विष का नाश करने वाली है। कोषातकी (कड़वी तरोई, कहारी (करियारी), ब्राह्मी, चित्रपटोलिका (कड़वी परोरी), मण्डूकपर्णी ( ब्राह्मी का एक भेद), वाराहीकन्द, आँवला, आनन्दक, भाँग और सोमराजी (बकुची) — ये दवाएँ विष दूर करने वाली हैं। विषनाशक माणिक्य और मोती आदि रत्न भी विष का निवारण करनेवाले हैं 2 ॥ ७-१० ॥ राजा को वास्तु के लक्षणों से युक्त दुर्ग में रहकर देवताओं का पूजन, प्रजा का पालन, दुष्टों का दमन तथा दान करना चाहिये। देवता के धन आदि का अपहरण करने से राजा को एक कल्पतक नरक में रहना पड़ता है। उसे देवपूजा में तत्पर रहकर देवमन्दिरों का निर्माण कराना चाहिये। देवालयों की रक्षा और देवताओं की स्थापना भी राजा का कर्तव्य है। देवविग्रह मिट्टी का भी बनाया जाता है। मिट्टी से काठ का, काठ से ईंट का, ईंट से पत्थर का और पत्थर से सोने तथा रत्न का बना हुआ विग्रह पवित्र माना गया है। प्रसन्नतापूर्वक देवमन्दिर बनवाने वाले पुरुष को भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है। देवमन्दिर में चित्र बनवावे, गाने-बजाने आदि का प्रबन्ध करे, दर्शनीय वस्तुओं का दान दे तथा तेल, घी, मधु और दूध आदि से देवता को नहलावे तो मनुष्य स्वर्गलोक में जाता है। ब्राह्मणों का पालन और सम्मान करे; उनका धन न छीने। यदि राजा ब्राह्मण का एक सोना, एक गौ अथवा एक अंगुल जमीन भी छीन ले, तो उसे महाप्रलय होने तक नरक में डूबे रहना पड़ता है। ब्राह्मण सब प्रकार के पापों में प्रवृत्त तथा दुराचारी हो तो भी उससे द्वेष नहीं करना चाहिये। ब्राह्मण की हत्या से बढ़कर भारी पाप दूसरा कोई नहीं है। महाभाग ब्राह्मण चाहें तो जो देवता नहीं हैं, उन्हें भी देवता बना दें और देवता को भी देवपद से नीचे उतार दें; अतः सदा ही उनको नमस्कार करना चाहिये ॥ ११–१७१/२ ॥ यदि राजा के अत्याचार से ब्राह्मणी को रुलाई आ जाय तो वह उसके कुल, राज्य तथा प्रजा- सब का नाश कर डालती है। इसलिये धर्मपरायण राजा को उचित है कि वह साध्वी स्त्रियों का पालन करे। स्त्री को घर के काम-काज में चतुर और प्रसन्न होना चाहिये। वह घर के प्रत्येक सामान को साफ – सुथरा रखे खर्च करने में खुले हाथवाली न हो। कन्या को उसका पिता जिसे दान कर दे, वही उसका पति है। अपने पति की उसे सदा सेवा करनी चाहिये। स्वामी की मृत्यु हो जाने पर ब्रह्मचर्य का पालन करने वाली स्त्री स्वर्गलोक में जाती है। वह दूसरे के घर में रहना पसंद न करे और लड़ाई-झगड़े से दूर रहे। जिसका पति परदेश में हो, वह स्त्री श्रृङ्गार न करे, सदा अपने स्वामी के हितचिन्तन में लगी रहकर देवताओं की आराधना करे। केवल मङ्गल के लिये सौभाग्यचिह्न के रूप में दो-एक आभूषण धारण किये रहे। जो स्त्री स्वामी के मरने पर उसके साथ ही चिता की आग में प्रवेश कर जाती है, उसे भी स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है। लक्ष्मी की पूजा और घर की सफाई आदि रखना गृहिणी का मुख्य कार्य है। कार्तिक की द्वादशी को विष्णु की पूजा करके बछड़ेसहित गौ का दान करना चाहिये। सावित्री ने अपने सदाचार और व्रत के प्रभाव से पति की मृत्यु से रक्षा की थी। मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी को सूर्य की पूजा करने से स्त्री को पुत्रों की प्राप्ति होती है; इसमें तनिक भी अन्यथा विचार करने की आवश्यकता नहीं है ॥ १८-२६ ॥ ॥ इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘दुर्ग- सम्पत्ति वर्णन तथा नारीधर्म का कथन’ नामक दो सौ बाईसवाँ अध्याय पूरा हुआ ॥ २२२ ॥ 1. बालू से भरी हुई मरुभूमि को ‘धन्वदुर्ग’ कहते हैं। ग्रीष्मकाल में वह शत्रुओं के लिये दुर्गम होता है। जमीन के अन्दर जो निवास करने योग्य स्थान बनवाया जाता है, उसे ‘महीदुर्ग’ कहते हैं। अपने निवास स्थान के चारों ओर अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित भारी सेना का होना ‘नरदुर्ग’ कहा गया है। दूर तक घने वृक्षों और पानी से घिरे हुए प्रदेशों अथवा दुर्गम पर्वतमालाओं से पिरे हुए स्थान को क्रमशः ‘वृक्षदुर्ग”, ‘जलदुर्ग’ एवं ‘पर्वतदुर्ग’ कहा जाता है। 2. यहाँ लिखी हुई दवाओं का प्रयोग किसी अच्छे वैद्य की सलाह लिये बिना नहीं करना चाहिये क्योंकि यहाँ संक्षेप में औषध का नाममात्र बताया गया है। सेवन विधि आयुर्वेद के अन्य ग्रन्थों में देखनी चाहिये। उपर्युक्त दवाओं में शतावरी की जड़, गुरुचि को लत्तो और चौराई की जड़ का विषनिवारण के लिये उपयोग किया जाता है। कोषातकी या कड़वी तरोई का फल, बीज इस कार्य के लिये उपयोगी है। एक वैद्य का कहना है कि कड़वी तराई का दो बीज पावभर दूध में अच्छी तरह निचोड़े और उसे छानकर पी ले तो वमन और विरेचन-दोनों होते हैं और तब तक होते रहते हैं, जब तक कि पेट के अंदर का दोष पूर्णरूप से निकल नहीं जाता। करियारी भी एक प्रकार का विष है और ‘विषस्य विषमौषधम्’ के अनुसार उपयोग में लाया जाता है। ब्राह्मी को गुणकारिता तो प्रसिद्ध ही है। कड़वी परोरौ को भी ‘त्रिदोषगरनाशनम्’ बताया गया है। इस कार्य में इसका मूल ही ग्राह्य है। वाराहीकन्द संजीवनकारी औषधों में गिना गया है। यह अष्टवर्ग में प्रतिनिधि औषधि के रूप में गृहीत है। श्री और वृद्धि नामक दवा के स्थान पर इसका उपयोग किया जाता है। विष निवारण के कार्य में इसका मूल ग्राह्य है। इसी प्रकार आँवले का फल, भाঁग की पत्ती और बकुची के फल विष दूर करने के लिये उपयोगी होते हैं। विषनाशक रसों में मोती और माणिक्य आदि का ग्रहण है। आयुर्वेदोक्त रीति से तैयार किया हुआ इनका भस्म विधिपूर्वक सेवन करने से लाभकारी होता है। Content is available only for registered users. Please login or register Please follow and like us: Related Discover more from Vadicjagat Subscribe to get the latest posts sent to your email. Type your email… Subscribe