May 19, 2019 | aspundir | Leave a comment शत्रु को परास्त करने का मुस्लिम शाबर मन्त्र Shabar Mantra For Enemy Overthrown विधि — निम्न मन्त्र के रिक्त स्थानों (—–) पर शत्रु का नाम लेवें । शत्रु के नाम के साथ उसकी माँ का नाम भी । उदाहरणार्थ, सलीम सलमा का बेटा या बेटी या सलमा का बेटा या बेटी सलीम, इस्लामी ‘मन्त्र’ का यह एक तरीका है । चाँद की १४ तारीख से २६ तारीख तक, १३ दिनों के लिए यह ‘प्रयोग करे । जो-जो शत्रु हों, उनका नाम जोड़कर ‘मन्त्र-जप’ करे । प्रयोग के साथ-साथ यह तलाश भी करते रहें कि शत्रु बीमार है या नहीं । यदि शत्रु बीमार हो गया हो, तो दूसरे दिन से ‘प्रयोग’ बन्द कर दे और यह समझे कि इतना काफी है । शत्रु को सजा हो गई है । वह पीछा छोड़ देगा । ‘विधि’ को पहले अच्छी तरह से समझ ले । बाद में ‘प्रयोग’ करे । ‘प्रयोग करने से पहले अपने आस-पास किसी भी कण्टक-वृक्ष को ढूंढ़ ले । ‘प्रयोग करने के एक दिन पहले उस वृक्ष की एक शाखा या टहनी तोड़ लाए, जो हाथ में रखी जा सके । अब चाँद की १४ तारीख को ‘प्रयोग’ शुरू करे । टहनी से शत्रु का नाम जमीन पर लिखे । उक्त “हैदरी मन्त्र” १३ बार जपे और १३ बार उसी नाम के ऊपर टहनी से प्रहार करे । यह एक क्रम हुआ । ऐसा १३ बार करे । इस प्रकार १३-१३ बार मन्त्र – स्मरण और १३-१३ बार ‘टहनी’-प्रहार-कुल मिलाकर १६९ बार ‘मन्त्र’-जप और १६९ बार नाम पर ‘टहनी’-प्रहार होगा । यह पूरा क्रम एक दिन का है । १४ तारीख से २६ तारीख तक, १३ दिन का पूरा प्रयोग होगा । १३ दिन में नतीजा मिल जाएगा । तलाश करते रहें कि शत्रु बीमार हुआ या नहीं । यदि यह ज्ञात हो जाए कि शत्रु बीमार हो गया है, तो ‘प्रयोग’ दूसरे दिन से समाप्त कर दें और ईश्वर का स्मरण करें क्योंकि वह अब पीड़ा नहीं दे पाएगा । ‘प्रयोग’ के बारे में कभी भी किसी को न बताए । ‘प्रयोग’ सत्य-स्थापना के लिए है । इसका दुरुपयोग करने से नुकसान होगा । यदि साधक बेगुनाह, निष्पाप, निर्दोष, बेकसूर हो तथा द्वेष लोग, शैतान बनकर साधक को परेशान करे अथवा कोई असामाजिक व्यक्ति तङ्ग करे, तभी इस ‘प्रयोग को करे । स्वार्थ – वश किसी को झूठ-मूठ परेशान करने के लिए कदापि न करे । मन्त्रः— Content is available only for registered users. Please login or register Please follow and like us: Related Discover more from Vadicjagat Subscribe to get the latest posts sent to your email. Type your email… Subscribe